Victoria Kjaer Biography Miss Universe 2024: विक्टोरिया कजेर मिस यूनिवर्स 2024 की विजेता है. 21 वर्षीय विक्टोरिया कजेर डेनमार्क की पहली मिस यूनिवर्स बनकर इतिहास रच दिया है. यह प्रतियोगिता 16 नवंबर 2024 को मैक्सिको सिटी के एरेना CDMX में आयोजित किया गया था. विक्टोरिया ने अपने लगन, मेहनत और आत्मविश्वास से इस ख़िताब को अपने नाम किया है.
विक्टोरिया कजेर का प्रारंभिक जीवन: Victoria Kjaer’s Early Life :-
इसे भी पढ़े: Miss India 2024 Nikita Porwal Biography करियर, मॉडलिंग, शौक, इंस्टाग्राम, फिल्मे, और भी जाने बहुत कुछ :-
विक्टोरिया कजेर का जन्म 2004 में डेनमार्क की राजधानी सोबोर्ग, ग्रिब्सकोव में हुआ था. विक्टोरिया का पालन-पोषण कोपेनहेगन में हुआ था. विक्टोरिया बचपन से ही पढ़ाई और कला में बहुत ज्यादा रूचि रखती थी. विक्टोरिया अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा. एक प्रोफेशनल डांसर के तौर पर विक्टोरिया को काफ़ी तारीफ मिली थी. विक्टोरिया कजेर ने बिजनेस और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
विक्टोरिया कजेर ने 125 सुंदरियों छोड़ा पीछे: Victoria Kjaer left Behind 125 Beauties :-
73 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मेक्सिको में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता को डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने जीता. विक्टोरिया कजेर डेनिश उद्यमी और पेशेवर डांसर हैं. इस प्रतियोगिता में पूरी दुनियाँ भर से 125 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में भारत की रिया सिंघा भी शामिल है. 21 वर्षीय विक्टोरिया कजेर डेनमार्क की पहली विश्व सुंदरी बनकर इतिहास रच दिया.
मिस यूनिवर्स 2024 के जज: Judges of Miss Universe 2024 :-
73 वीं मिस यूनिवर्स के जज फैशन, कला, बिज़नेस और मनोरंजन से जुड़े लोग शामिल थे. जिसमे कैमिला गुइरीबिटी, एमिलियो एस्टेफन, जेसिका कैरिलो, ईवा कैवल्ली, माइकल सिन्को, नोवा स्टीवंस,फरीना, जियानलुका वाची, गैब्रिएला गोंजालेज और गैरी नादेर थे.
विक्टोरिया कजेर ने सवालों का क्या जवाब दिया: What Answers did Victoria Kjaer Give to the Questions :-
विक्टोरिया कजेर ने सवालों का जवाब देते हुए कहाँ – मै कभी भी अपने जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलूंगी. हम अपनी गलतियों से सीखते है और हर दिन कुछ नया सीखते है. और हमे इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है. यही कारण है की मै हर दिन को उसके अनुसार जीती हूँ और पॉजिटिव बनी रहती हूँ और मै कुछ बदलना नहीं चाहती.
टॉप-5 मिस यूनिवर्स: Top-5 Miss Universe :-
विक्टोरिया कजेर 73 वीं मिस यूनिवर्स की विजेता है. पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना है. दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान है. तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री है. चौथा रनर-अप वेनेजुएला की इलियाना मार्केज़ है.
विक्टोरिया कजेर का समाज सेवा: Victoria Kjaer’s Social Service :-
विक्टोरिया कजेर समाज सेवा, पशु कल्याण, सामाजिक मुद्दों और पर्यावरण संरक्षण पर भी काम करती है. विक्टोरिया का परिवार भी सामाजिक कार्यों में काफ़ी सहयोग करते है. विक्टोरिया को पशु पक्षियों से बहुत ज्यादा लगाव है.
विक्टोरिया कजेर इंस्टग्राम: Victoria Kjaer Instagram :-
विक्टोरिया कजेर के इंस्टग्राम पेज का नाम victoriaakjaer है. इनकेइंस्टाग्राम पेज पर लगभग 310k से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. विक्टोरिया अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने फैशन, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुड़े तस्वीरे और वीडियो कोपोस्ट करती रहती है.
इंस्टाग्राम लिंक: Instagram Link :-
https://www.instagram.com/victoriaakjaer?igsh=MTVuOXN1NWF6enBkdA==
Read More
- Miss India 2024 Nikita Porwal Biography करियर, मॉडलिंग, शौक, इंस्टाग्राम, फिल्मे, और भी जाने बहुत कुछ :-
- JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ :-
- Baba Siddiqui Biography Iftar Party: बाबा सिद्दीकी बायोग्राफी, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, जाने और भी बहुत कुछ…