Youtuber Jyoti Malhotra Biography Pakistani Jasusi: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा बायोग्राफी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, सोशल मीडिया, पाकिस्तानी जासूसी का आरोप, जाने और भी बहुत कुछ :-

Youtuber Jyoti Malhotra Biography Pakistani Jasusi: ज्योति मल्होत्रा हरियाणा हिसार की रहने वाली है. ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. अपने सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा देश-विदेश की यात्राओं का वीडियो बनाती थी. ज्योति मल्होत्रा 17 मई 2025 को पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early life and Education :-

Youtuber Jyoti Malhotra Biography Pakistani Jasusi

ज्योति मल्होत्रा का जन्म 1992 में हुआ था.ज्योति मल्होत्रा हिसार हरियाणा की रहने वाली है. इनके पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है इनके पिता बिजली विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी है. ज्योति मल्होत्रा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री ली है. ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. ज्योति मल्होत्रा इस वक्त 33 वर्ष की है.

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया: Jyoti Malhotra Social Media :-

Youtuber Jyoti Malhotra Biography Pakistani Jasusi

ज्योति मल्होत्रा बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. ज्योति मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना 2019 में शुरू किया. अब ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल Travel with Jo पर लगभग 3.77 लाख से ज़्यादा के सब्सक्राइबर्स है. और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwithjo1 पर लगभग 1.33 लाख से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. ज्योति मल्होत्रा अपने सोशल मीडिया पर ट्रेवल से रिलेटेड वीडियो बनाती है और इनके फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते थे.

जासूसी का आरोप और गिरफ्तार: Accused of Espionage and Arrested :-

ज्योति मल्होत्रा को 17 मई 2025 को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया गया, ज्योति मल्होत्रा के ऊपर पाकिस्तान की खुपिया एजेंसियो को संवेदनशील भारतीय जानकारी साझा करने का आरोप है. ज्योति मल्होत्रा के सम्पर्क में पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी दानिश और अन्य खुपिया ऐजेंट शामिल थे. पुलिस के अनुसार ज्योति ने व्हाट्सप्प, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिये जानकारी साझा की है. जांच में यह भी पता चला है की ज्योति मल्होत्रा 3 बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है और चौथी बार यात्रा का प्लान बना रही थी. ज्योति मल्होत्रा की इन गतिविधियों ने Official Secrets Act का उल्लंघन किया है. हरियाणा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन के लिये हिरासत में लिये है.

कानूनी करवाई: Legal Action :-

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1993 की धारा 3,4 और 5 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा को 5 दिन के लिये पुलिस हिरासत में लिया गया है और यह मामला इकोनॉमिक ऑफेसेज़ विंग को सौपा गया है.

ज्योति मल्होत्रा विदेशी यात्रा: Jyoti Malhotra Foreign Travel :-

Youtuber Jyoti Malhotra Biography Pakistani Jasusi

ज्योति मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर देश-विदेश के बहुत सारे ट्रेवल वीडियो पोस्ट किया है. ज्योति मल्होत्रा ने भारत समेत, पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया,थाईलैंड, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल की यात्रा की है. ज्योति मल्होत्रा ने पहली विदेश यात्रा थाईलैंड का किया था. और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की है. जिसमे ज्योति मल्होत्रा दो बार सिख जत्थे के साथ और एक बार अकेले करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिये गई थी. एजेंसियों की नजर उनकी पाकिस्तान यात्रा पर टिकी है, जिसके वीडियो ज्योति ने दो महीने पहले पोस्ट किए थे.

ज्योति मल्होत्रा का 58 गज का मकान: Jyoti Malhotra’s 58 yard House :-

ज्योति मल्होत्रा हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी में बने 58 गज के मकान में रहती है. यही से ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था. यहाँ पर ज्योति मल्होत्रा अपने पिता हरीश कुमार मल्होत्रा के साथ रहती थी. इनके घर के हालात ठीक नहीं है लेकिन वीडियो देखने पर ज्योति मल्होत्रा सेलिब्रिटी लगती है.

ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान से संबंध: Jyoti Malhotra’s connection with Pakistan :-

ज्योति मल्होत्रा ने कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त करने के बाद ज्योति 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था. ज्योति अपनी यात्रा के दौरान एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश नामक एक अधिकारी के सम्पर्क में आई, दानिश नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात था. दानिश और ज्योति के बीच घने संबंध हो गये और दोनों फ़ोन पर बाते करने लगे. दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों से मिलवाया. इसके बाद ज्योति मल्होत्रा का दोस्ती पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से हो गई. इस महीने की शुरुआत मे दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया और 13 मई 2025 को दानिश को निष्कासित कर दिया गया.

ज्योति मल्होत्रा पर शक होने की 4 वजह: 4 Reasons to doubt Jyoti Malhotra :-

  • ज्योति मल्होत्रा को इतना जल्दी पाकिस्तान और चीन का वीजा कैसे मिल गया. पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध अच्छे है.
  • ज्योति मल्होत्रा सिर्फ एक ट्रैवल यूट्यूबर है. इसके बावजूद ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज शरीफ के इतने नजदीक कैसे पहुंची.
  • ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी दूतावास की पार्टी में गेस्ट कैसे बनीं. और दानिश के साथ इनकी इतनी गहरी दोस्ती कैसे हुई.
  • ज्योति मल्होत्रा कोई नौकरी नहीं करती, हिसार में 55 गज का घर है, फिर उसकी विजिट के लिए खर्च किसने किया.

Read More

Leave a comment

खेल जगत के मशहूर हस्ती टेरी बंक साबू का हुआ निधन, शोक में डूबी पूरी दुनियाँ :- विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में अनोखे तथ्य :- यमुनोत्री धाम यात्रा 2025: आसान तरीका, खर्च, बेस्ट समय और दर्शनीय स्थल :- गंगोत्री धाम यात्रा 2025: खर्चा, समय और बेस्ट ट्रैवल गाइड :- 5 मिनट में केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :- एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :- केदारनाथ यात्रा कैसे करें? 2025 गाइड – बुकिंग, रूट और बजट हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :-