Zamzam Electronics Chota Bhai Bada Bhai Biography, यूट्यूब, शादी, घर, नेटवर्थ, रिकॉर्ड, कार कलेक्शन, रियल स्टेट जाने और भी बहुत कुछ :-

Zamzam Electronics Chota Bhai Bada Bhai Biography: ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक दुबई में स्थित एक मोबाइल स्टोर है. जिसे बड़े भाई और छोटे भाई मिलकर चलाते है. इनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ो में सब्सक्राइबर है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ बड़े भाई और छोटे भाई के बारे में और भी बहुत कुछ…

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक बड़े भाई छोटे भाई: ZamZam Electronic Big Brother Little Brother :-

Zamzam Electronics Chota Bhai Bada Bhai Biography

 

 

इसे भी पढ़े: Donald Trump Biography Net Worth Age, फैमिली, शिक्षा, और राजनैतिक करियर की पूरी जानकारी :-

 

बड़े भाई और छोटे भाई का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. बड़े भाई का असली नाम अब्दुल गाफूर और छोटे भाई का असली नाम मोहम्मद शकूर है. 2012 में अब्दुल गाफूर पाकिस्तान से दुबई गये. दुबई जाकर अब्दुल घाफूर दुकान को देखने लगे. ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक दुबई में 2012 से है. अब्दुल गाफूर से पहले यह दुकान इनके भाई देखते थे. उसके बाद अब्दुल गाफूर वीडियो बनाना स्टार्ट किया. और धीरे-धीरे इनके वीडियो वायरल होने लगे. ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग यूट्यूब चैनल के मार्च 2023 तक 3 मिलियन सब्सक्राइबर थे और मई 2024 में 53 मिलियन सब्सक्राइबर हो गये थे.

शिक्षा: Education :-

Zamzam Electronics Chota Bhai Bada Bhai Biography

बड़े भाई ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. और छोटे भाई ने इंटर तक की पढ़ाई की है. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बड़े भाई ने कॉलेज की पढ़ाई को छुड़वाकर छोटे भाई को अपने पास बुला लिया.

बड़े भाई और छोटे भाई की शादी: Marriage of Elder Brother and Younger Brother :-

बड़े भाई की शादी 18 साल की उम्र में हो गयी थी. अब तक बड़े भाई के शादी को 10 साल हो गये है. बड़े भाई के तीन बच्चें है. पहली बेटी 8 साल की है और दूसरी बेटी 5 साल की और तीसरा बेटा अभी 2 साल का है. छोटे भाई की शादी हुए 2 साल हो गया है. छोटे भाई को अभी कोई भी बच्चे नहीं है. बड़े और छोटे भाई ने अर्रेंज मैरेज़ शादी की है. और दोनों भाइयो को शादी शुदा लाइफ बहुत अच्छी चल रही है.

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक स्टोर: Zamzam Electronic Store :-

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक के 8 स्टोर है. ये सारे स्टोर यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में है. इन 8 स्टोर पर लगभग 100 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते है. इन सारे स्टोर पर कस्टमर की बहुत ज़्यादा भीड़ लगी रहती है.

कितने फ़ोन तोड़ चुके है: How Many Phones Have You Broken :-

बड़े भाई और छोटे भाई जो फ़ोन फेकते है. वो बहुत ही कम टूटते है. जैसे की अगर 1000 फ़ोन फेके तो उसमे से 25 से 30 फ़ोन ही टूटते है. बड़े भाई और छोटे भाई ने 15 Promax की अनबॉक्सिंग लेम्बोर्गिनी कार और निसान कार को फ़ोन के ऊपर चढ़ा कर करी थी. दोनों बार फ़ोन के सिर्फ बॉक्स टूटे थे और फ़ोन बच गये थे.

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक यूट्यूब रिकॉर्ड: ZamZam Electronic Youtube Record :-

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग यूट्यूब चैनल पर 1 साल में 51 मिलियन सब्सक्राइबर हुए थे. पूरी दुनियाँ में ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक दूसरा ऐसा चैनल है. पहले नंबर पर मिस्टर बीस्ट है. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर एक साल में 100 मिलियन सब्सक्राइबर हुए थे. ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक के एक वीडियो ने का व 360 मिलियन से ज्यादा गये ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक के सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर इंडिया, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान से है.

घर: Home :-

बड़े भाई और छोटे भाई का घर दुबई में है. क्यूंकि इनका ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक का मेन ब्रांच दुबई में है और रियल स्टेट ऑफिस भी दुबई में है. इसलिए बड़े भाई और छोटे भाई दुबई में ही रहते है.

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया: Zamzam Electronics Social Media :-

ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक के सोशल मीडिया पर करोड़ो में फॉलोअर्स है. आज मै आपको बताने वाला हूँ ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में..

यूट्यूब: Youtube :-

यूट्यूब पर ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के नाम से यूट्यूब चैनल है. ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक के यूट्यूब चैनल पर 67.4 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. इनके यूट्यूब वीडियो पर लाखों करोड़ो में व्यूज आते है.

यूट्यूब चैनल लिंक: Youtube Channel link :-

https://youtube.com/@zamzamelectronicstradingllc?si=u3-LUdTJjR3eLaEU

इंस्टाग्राम: Instagram :-

इंस्टाग्राम पर ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के 19.1 मिलियन से ज़्यादा में फॉलोअर्स है. इंस्टग्राम पर वीडियो पोस्ट करते ही लाखों करोड़ो में व्यूज आते है.

इंस्टाग्राम लिंक: Instagram Link :-

https://www.instagram.com/zamzam_electronicss_trading?igsh=MTd3bmQ0eTNjdWFiYw==

बड़े भाई छोटे भाई का नेट वर्थ: Net Worth of Big Brother Younger Brother :-

Zamzam Electronics Chota Bhai Bada Bhai Biography

बड़े भाई और छोटे भाई का नेट वर्थ लगभग 40 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का है. इनका इनकम का मुख्य श्रोत सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और रियल स्टेट का बिज़नेस है. सोशल मीडिया और ब्रांड एडवटाइजिंग से बड़े भाई और छोटे भाई करोड़ो में कमाते है.

बड़े भाई छोटे भाई का कार कलेक्शन: Car Collection of Elder Brother Younger Brother :-

बड़े भाई छोटे भाई अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है. इनके पास बहुत सारी लक्जरी कार है. आज मै आपको बताने वाला हूँ कुछ लक्जरी कारो के बारे में..

  • Mercedes-Benz G-Class
  • Rolls Royce Inventory
  • Nissan Magnite
Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-