New Year Party In Goa: हर साल गोवा में न्यू ईयर पार्टी बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, नाईट लाइफ, कसिनो, पार्टियों और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक गोवा में नये साल की पार्टी मनाने के लिये आते है. आज मै आपको बताने वाला हूँ पार्टी के लिये मशहूर गोवा की 6 खूबसूरत बीचो के बारे में…
बागा बीच: Baga Beach :-
बागा बीच गोवा का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत बीच है. बागा बीच न्यू ईयर पार्टी के लिये बहुत ज़्यादा मशहूर है. बागा बीच अपने शानदार नाईट लाइफ, बार, कसीनो और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये प्रसिद्ध है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर नये साल पर पार्टियां मनाने के लिये आते है. बागा बीच पर लाइव म्यूजिक, डीजे परफॉरमेंस, थीम पार्टी और बहुत सारी चीजें आप एन्जॉय कर सकते है. यहाँ पर खाने पीने की बहुत सारे दुकाने मिल जायेगी.
कैसे पहुँचे: How to reach :-
बागा बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से बागा बीच की दुरी लगभग 50 किलोमीटर है और गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बागा बीच की दुरी 43 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट कैब या टैक्सी लेकर आप आराम से बागा बीच पर पहुंच सकते है.
पालोलेम बीच: Palolem Beach :-
पालोलेम बीच सॉउथ गोवा में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. जो लोग शांत और रोमांटिक माहौल की तलाश में है यह बीच उनके लिये बिल्कुल परफेक्ट है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर न्यू ईयर मनाने के लिये आते है. पालोलेम बीच पर आप समुन्द्र के किनारे कैंडललाइट डिनर कर सकते है. यहाँ के लोकल बैंड के म्यूजिक को एन्जॉय कर सकते है. इस बीच पर लोग बहुत ही शांति और सुकून से पार्टियों को एन्जॉय करते है.
कैसे पहुँचे: How to reach :-
पालोलेम बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से पालोलेम बीच की दुरी लगभग 36 किलोमीटर है और गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पालोलेम बीच की दुरी लगभग 63 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट कैब या टैक्सी लेकर आप आराम से पालोलेम बीच पर पहुंच सकते है.
सिंक्वेरिम बीच: Sinquerim Beach :-
सिंक्वेरिम बीच नॉर्थ गोवा में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच अपने लक्जरी पार्टियों और फाइव स्टार रिसॉर्ट्स के लिये मशहूर है. नये साल के मौके पर यहाँ पर बहुत सारे इवेंट्स आयोजित किये जाते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर लक्जरी पार्टियों को एन्जॉय करने के लिये आते है. सिंक्वेरिम बीच पर लाइव परफॉर्मेंन्स, इंटरनेशनल डीजे, आतिशबाजी और भी बहुत सारी चीजों को आप एन्जॉय कर सकते है.
कैसे पहुँचे: How to reach :-
सिंक्वेरिम बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से सिंक्वेरिम बीच की दुरी लगभग 47 किलोमीटर है और गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिंक्वेरिम बीच की दुरी लगभग 39 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट कैब या टैक्सी लेकर आप आराम से सिंक्वेरिम बीच पर पहुंच सकते है.
अंजुना बीच: Anjuna Beach :-
अंजुना बीच नॉर्थ गोवा ने स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच विदेशी पर्यटको के बीच बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ पर विदेशी पर्यटको की भरमार लगी रहती है. यह बीच अपने हिप्पी वाइब और कूल नाईटलाइफ के लिये प्रसिद्ध है. यहाँ पर आपको चारो तरफ हिप्पी कल्चर का बहुत ही खूबसूरत झलक देखने को मिलेगा. नये साल के मौके पर यहाँ पर लाइव म्यूजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह बीच बैकपैकर्स और ट्रैवलर्स को भी बहुत ज़्यादा पसंद आता है.
कैसे पहुँचे: How to reach :-
अंजुना बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से अंजुना बीच की दुरी लगभग 54 किलोमीटर है और गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंजुना बीच की दुरी लगभग 46 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट कैब या टैक्सी लेकर आप आराम से अंजुना बीच पर पहुंच सकते है.
वागाटोर बीच: Vagator Beach :-
वागाटोर बीच नॉर्थ गोवा में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यहाँ का हिलटॉप पार्टी गोवा की बहुत ही पुरानी और प्रतिष्ठित ट्रांस म्यूजिक पार्टी में से एक है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक नये साल पर यहाँ के ट्रांस म्यूजिक पार्टी को एन्जॉय करने के लिये आते है. वागाटोर बीच पर इंटरनेशनल कलाकार लाइव परफॉरमेंस देते है. यहाँ के इलेक्ट्रॉनिक, ट्रांस म्यूजिक और बेहतरीन लाइटिंग पर्यटको के पार्टियों में चार चाँद लगा देते है. और यहाँ की पार्टियां पर्यटको बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है.
कैसे पहुँचे: How to reach :-
वागाटोर बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से वागाटोर बीच की दुरी लगभग 54 किलोमीटर है और गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वागाटोर बीच की दुरी लगभग 46 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट कैब या टैक्सी लेकर आप आराम से वागाटोर बीच पर पहुंच सकते है.
कलंगुट बीच: Calangute Beach :-
कलंगुट बीच नॉर्थ गोवा में स्थित बहुत प्रसिद्ध और खूबसूरत बीच है. कलंगुट बीच की लिट फेस्टिवल पार्टी का बहुत बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है. नये साल पर भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ के लिट फेस्टिवल पार्टी को एन्जॉय करने के लिये आते है. नये साल पर कलंगुट बीच पर लाइव म्यूजिक बैंड, डांस फ्लोर, बेहतरीन आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है. और यहाँ पर बहुत सारा भीड़ होता है.
कैसे पहुँचे: How to reach :-
कलंगुट बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से कलंगुट बीच की दुरी लगभग 48 किलोमीटर है और गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कलंगुट बीच की दुरी लगभग 40 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट कैब या टैक्सी लेकर आप आराम से कलंगुट बीच पर पहुंच सकते है.
Read More
- Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Sri Lanka Beach Destinations: श्री लंका के 5 खूबसूरत बीच जो अपनी खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये है पूरी दुनियाँ में मशहूर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमे ये बेहतरीन हिल स्टेशन कब जाये, कैसे जाये, क्या क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-