Best Beautiful Ropeway Ride in india: रोपवे जो एक केबल कार होती है. हमारे भारत देश में कई खूबसूरत और ऊंची रोपवे बनी हुई है. जहाँ से प्रकृति का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ भारत के 7 मशहूर रोपवे राइड के बारे में जहाँ से दिखता है प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा…
दार्जिलिंग रोपवे: Darjeeling Ropeway :-
दार्जिलिंग रोपवे दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित है. दार्जिलिंग रोपवे रंगीत वैली पैसेंजर रोपवे के नाम से मशहूर है. यह रोपवे भारत की सबसे पुरानी रोपवे में से एक है. यह रोपवे लगभग 5 किलोमीटर लम्बी है. और यह रोपवे 7000 फिट की ऊंचाई पर है. यह रोपवे दार्जिलिंग नॉर्थ पॉइंट से रम्मन नदी के तट पर सिंगला के बीच चलती है. रोपवे राइड करते समय आपको बहुत ही खूबसूरत चाय के बागान, हरे भरे खूबसूरत पहाड़ और प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कब जाये: When to Go :-
दार्जिलिंग घूमने जाने का बेस्ट टाइम मार्च से जून तक का महीना और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम. काफी अच्छा होता है.
कैसे जाये: How to Go :-
दार्जिलिंग रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेश न्यू जलपाइगुड़ी है. स्टेशन से दार्जिलिंग रोपवे की दुरी लगभग 88 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट बाग़डोगरा एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से दार्जिलिंग रोपवे की दुरी लगभग 70 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से दार्जिलिंग रोपवे पहुंच जायेंगे.
गुलमर्ग गंडोला रोपवे: Gulmarg Gondola Ropeway :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है. यह रोपवे दुनियाँ की दूसरी सबसे ऊंची और दूसरी सबसे लम्बी केबल कार है. इसकी ऊंचाई 4200 मीटर है. यह रोपवे पहली चरण में गुलमर्ग रिसॉर्ट से कोंगडोरी घाटी तक जाती है और दूसरे चरण में कोंगडोरी घाटी से अपहरवत चोटी तक जाती है. रोपवे राइड करते समय आपको यहाँ के खूबसूरत वादियाँ और बर्फ से ढके पहाड़ आपका दिल जीत लेगा.
कब जाये: When to Go :-
गुलमर्ग गंडोला जाने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों में मई से जून तक का महीना और सर्दियों में सितंबर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाया है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा होता है. वैसे तो पर्यटको की पूरे साल गुलमर्ग गंडोला में भीड़ लगी रहती है.
कैसे जाये: How to Go :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है. स्टेशन से गुलमर्ग गंडोला की दुरी लगभग 297 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट श्री नगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गुलमर्ग गंडोला की दुरी लगभग 60 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से गुलमर्ग गंडोला रोपवे पहुंच जायेंगे.
औली रोपवे: Auli Ropeway :-
औली रोपवे भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है. यह रोपवे एशिया का दूसरा सबसे लम्बा रोपवे है. और यह रोपवे 4 किलोमीटर लम्बा है. यह रोपवे जोशीमठ से औली के खूबसूरत हिल स्टेशन तक पहुँचता है. यह रोपवे 1994 में बनकर रेडी हुआ था. रोपवे राइड करते समय रास्ते में आपको बर्फ से ढकी खूबसूरत चोटियां, हरे हरे जंगल और प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कब जाये: When to Go :-
औली रोपवे जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा रहता है. वैसे आप पूरे साल में औली कभी भी जा सकते है. पूरे साल यहाँ पर पर्यटको की भीड़ लगी रहती है.
कैसे जाये: How to Go :-
औली रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है. स्टेशन से औली की दुरी लगभग 252 किलोमीटर है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से औली की दुरी लगभग 270 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से औली रोपवे पहुंच जायेंगे.
गन हिल रोपवे: Gun Hill Ropeway :-
गन हिल रोपवे मसूरी उत्तराखंड में स्थित है. क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से मशहूर मसूरी पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. गन हिल रोपवे राइड करते समय आपको हिमालय पर्वतमाला का 360 डिग्री का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. रोपवे राइड करते समय आपको प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कब जाये: When to Go :-
गन हिल जाने का सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून तक का महीना और सितम्बर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा रहता है.
कैसे जाये: How to Go :-
गन हिल रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है. स्टेशन से गन हिल की दुरी लगभग 34 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गन हिल रोपवे की दुरी लगभग 54 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से गन हिल रोपवे पहुंच जायेंगे.
सोलांग वैली रोपवे: Solang Valley Ropeway :-
सोलांग वैली रोपवे मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित है. यह रोपवे लगभग 1.3 किलोमीटर लम्बा है और इसकी ऊंचाई 500 मिटर है. यह रोपवे सोलांग वैली से माउंट फतरू तक चलती है. यह रोपवे राइड लगभग 10 मिनट में पूरा किया जाता है. रोपवे राइड करते समय आपकों बर्फ से ढकी खूबसूरत घाटियों और पहाड़ियों का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कब जाये: When to Go :-
सोलांग वैली रोपवे जाने का सबसे बेस्ट टाइम जनवरी से मई तक महीना और अक्टूबर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम. काफ़ी अच्छा होता है.
कैसे जाये: How to Go :-
सोलांग वैली रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है. स्टेशन से सोलांग वैली की दुरी लगभग 175 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू मनाली एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से सोलांग वैली की दुरी लगभग 63 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से सोलांग वैली रोपवे पहुंच जायेंगे.
ग्लेनमॉर्गन रोपवे: Glenmorgan Ropeway :-
ग्लेनमॉर्गन रोपवे तमिलनाडु के ऊटी में स्थित है. ग्लेनमॉर्गन एक बहुत ही खूबसूरत घाटी है. ग्लेनमॉर्गन रोपवे लगभग 3 किलोमीटर लम्बा है. यह रोपवे सिंगारा से ग्लेनमॉर्गन के बीच चलता है. रोपवे राइड करते समय आपको चाय के बागान और ऊटी का बहुत खूबसूरत नजारा दिखाई देती है. यह रोपवे राइड मुदुमलाई नेशनल पार्क, मोयार वैली और मैसूर वैली से गुजरता है.
कब जाये: When to Go :-
ग्लेनमॉर्गन जाने का सबसे बेस्ट टाइम फरवरी से जून तक का महीना और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम काफी अच्छा रहता है.
कैसे जाये: How to Go :-
ग्लेनमॉर्गन रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन उदगमंडलम है. स्टेशन से ग्लेनमॉर्गन रोपवे की दुरी लगभग 2 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से ग्लेनमॉर्गन रोपवे की दुरी लगभग 88 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से ग्लेनमॉर्गन रोपवे पहुंच जायेंगे.
गंगटोक रोपवे: Gangtok Ropeway :-
गंगटोक रोपवे सिक्किम की राजधानी गंगटोक शहर में स्थित है. गंगटोक रोपवे लगभग 1 किलोमीटर लम्बा रोपवे है. यह रोपवे देवराली से नामनांग से तशीलिंग तक चलती है. यह रोपवे राइड 15 मिनट की होती है. रोपवे राइड करते समय आपको दुनियाँ के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कंचनजंगा, गंगटोक शहर, घाटियों और प्रकृति का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कब जाये: When to Go :-
गंगटोक घूमने जाने का बेस्ट टाइम मार्च से मई तक का महीना और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम. काफ़ी अच्छा रहता है.
कैसे जाये: How to Go :-
गंगटोक रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाइगुड़ी है. स्टेशन से गंगटोक की दुरी लगभग 125 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट बाग़डोगरा एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गंगटोक रोपवे की दुरी लगभग 123 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से गंगटोक रोपवे पहुंच जायेंगे.
Read More
- Van Devi Temple Bihar: बिहार के प्रसिद्ध वन देवी मंदिर, जिनका महाभारत काल में पांडवो ने खुद की थी स्थापना, कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Sri Lanka Beach Destinations: श्री लंका के 5 खूबसूरत बीच जो अपनी खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये है पूरी दुनियाँ में मशहूर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Hyderabad Tourist Places:ठंड के मौसम में घूमें हैदराबाद के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-