Visa Free Country: पूरी दुनियाँ में बहुत सारे देश है और पूरी दुनियाँ में वर्तमान में 62 ऐसे देश है जो भारतीयो के लिये Visa Free है. और अगर आप विदेश में घूमने की सोच रहे है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ. दुनियाँ के 5 सबसे खूबसूरत देश के बारे में जिसे आप बिना वीजा के घूम सकते है..
Thailand:थाईलैंड :-
दक्षिण पूर्व एशिया में बसा थाईलैंड बहुत ही खूबसूरत स्थान है. थाईलैंड बैंकाक की राजधानी है. थाईलैंड भारतीयों के लिए 11 नवंबर 2024 तक Visa Free है. भारतीय यात्री थाईलैंड में 30 दिन तक रह कर घूम सकते हैं. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट थाईलैंड घूमने के लिए जाते हैं. थाईलैंड में घूमने के लिये खूबसूरत समुन्द्र तट, यहाँ की नाईट लाइफ पार्टियाँ, यहाँ की खूबसूरत मंदिर, यहाँ की लोकल फूड, फुकेट की शांत बीच, पटाया और भी बहुत सारे स्थान है. थाईलैंड में आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. थाईलैंड हॉलिडे एन्जॉय करने के लिये बेस्ट जगह है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत देगा.
बेस्ट टाइम :-
थाईलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Malaysia:मलेशिया :-
दक्षिण पूर्व एशिया में बसा मलेशिया बहुत ही खूबसूरत देश है. मलेशिया भारतीयो के लिये 31 दिसंबर 2024 तक Visa Free है. भारतीय यात्री मलेशिया में 30 दिन तक रह सकते है. हर साल बहुत सारे भारतीय टूरिस्ट मलेशिया घूमने के लिए जाते हैं.मलेशिया की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. मलेशिया में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है. मलेशिया में घूमने के लिये यहाँ की ऊंची ऊंची इमारत, यहाँ की नाईट लाइफ, यहाँ की टेस्टी फूड, खूबसूरत समुन्द्र तट, नेशनल पार्क और भी बहुत सारे स्थान है. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में स्थित पेट्रोनास ट्विन टावर्स बहुत ज़्यादा फेमस है.
बेस्ट टाइम :-
मलेशिया घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा होता है.
Bhutan:भूटान :-
भूटान एक बहुत ही खूबसूरत देश है. भूटान हमारे भारत देश का बहुत अच्छा दोस्त है. भूटान भारतीयों के लिए Visa Free देश है. भारतीयो को भूटान में 15 दिन तक Visa Free एंट्री मिलती है. हिमालय की गोद में बसा ये देश बहुत ही खूबसूरत है. हर साल बहुत सारे पर्यटक भूटान की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. भूटान में आपको देखने के लिये हरे भरे पहाड़, बर्फ से ढकी चोटियां, मठ और यहाँ की संस्कृति और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. भूटान की संस्कृति और कल्चर देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. भूटान प्रकृति प्रेमियों के लिये स्वर्ग है.
बेस्ट टाइम :-
भूटान घूमने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मी में मार्च से मई तक का महीना और ठंडी में सितम्बर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा होता है.
Mauritius:मॉरीशस :-
मॉरीशस हिंद महासागर के बीच में बसा बहुत ही खूबसूरत देश है. मॉरीशस अपने खूबसूरत समुन्द्र तटो के लिए फेमस है. भारतीयों टूरिस्ट मॉरीशस में Visa Free के 90 दिन तक रह सकते है. हर साल भारी मात्रा में भारतीय टूरिस्ट मॉरीशस घूमने के लिए जाते हैं. मॉरीशस में बहुत सारे खूबसूरत समुन्द्र तट है. यहाँ के समुन्द्र का पानी बहुत ज़्यादा क्रिस्टल और नीला दिखाई देता है. यहाँ पर घूमने के लिये एक से बढ़कर एक खूबसूरत स्थान है. मॉरीशस में आप बहुत सारे वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. मॉरीशस में रहने के लिए एक से बढ़कर एक लग्जरी रिजॉर्ट आपको मिल जाएगा.
बेस्ट टाइम :-
मॉरीशस घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का महीना और सितंबर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा होता है.
Kenya:केन्या :-
पूर्वी अफ्रीका में स्थित केन्या बहुत ही खूबसूरत देश है. केन्या की राजधानी नैरोबी है. केन्या भारतीयों यात्रियों के लिये Visa Free है. भारतीय यात्री केन्या में 90 दिन तक घूम सकते है. केन्या बहुत की खूबसूरत देश है. हर साल बहुत सारे पर्यटक केन्या घूमने के लिये आते है. केन्या वन्य जीव सफारी और खूबसूरत समुन्द्र तट के लिये बहुत ज़्यादा फेमस है. केन्या में घूमने के लिये मसाई मारा नेशनल रिजर्व, ओल पेजेटा कंजरवेंसी, एम्बोसेली नेशनल पार्क, लेक नाकुरु नेशनल पार्क, त्सावो नेशनल पार्क, वाटामु बीच,डायनी बीच, वासिनी द्वीप, मालिंदी बीच, चाले द्वीप और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. यहाँ की वन्य जीव सफारी आपका दिल जीत लेगा.
बेस्ट टाइम :-
केन्या घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक का महीना और दिसंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Nice 👍👍👍