Low Budget Tourist Places of India: अगर आप भी भारत के खूबसूरत स्थान को घूमना चाहते है. और आपके पास पैसे कम है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ. भारत के 8 खूबसूरत स्थानो के बारे में जिसे आप कम पैसो में घूमने का प्लान कर सकते हैं…
Rishikesh: ऋषिकेश :-
ऋषिकेश उत्तराखंड का बहुत ही आध्यात्मिक और खूबसूरत स्थान है. ऋषिकेश को योग नगरी कहाँ जाता है. हर साल भारी मात्रा में विदेशी यहाँ पर आते है. ऋषिकेश में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. राम झूला, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, बीटल्स आश्रम, जानकी सेतु, गंगा आरती और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप के पास कम बजट है तो ऋषिकेश घूमने का प्लान कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
ऋषिकेश घूमने का सबसे बेस्ट टाइम है फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Haridwar: हरिद्वार :-
हरिद्वार उत्तराखंड का बहुत ही पवित्र और खूबसूरत स्थान है. हरिद्वार में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. हर की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, रोपवे, भारत माता मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, हर की पौड़ी पर शाम की गंगा आरती और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. आप कम पैसो में हरिद्वार घूमने का प्लान कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Agra: आगरा :-
आगरा उत्तर प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. आगरा ताजमहल के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. ताजमहल दुनियाँ का आठवां अजूबा है. आगरा में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मकबरा और भी बहुत सारे स्थान है. जिसे आप घूम सकते है. अगर आप कम पैसो में घूमना चाहते है तो आप आगरा घूमने का प्लान कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
आगरा घूमने का सबसे अच्छा टाइम अप्रैल से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन आप पूरे साल में कभी भी आगरा घूमने जा सकते हैं.
Mathura: मथुरा :-
मथुरा उत्तर प्रदेश का बहुत ही धार्मिक और खूबसूरत स्थान है. मथुरा को श्री कृष्ण की नगरी कहा जाता है. मथुरा में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है श्री कृष्ण जन्मभूमि, श्री द्वारकाधीश मंदिर, विश्राम घाट, मथुरा म्यूजियम, पोतरा कुंड, कंस किला और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप कम पैसो में घूमना चाहते है तो मथुरा जाने का प्लान कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
मथुरा में तो वैसे आप पूरे साल घूमने के लिये जा सकते हैं. लेकिन नवंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Varanasi: वाराणसी :-
वाराणसी उत्तर प्रदेश का बहुत ही धार्मिक और प्राचीन शहर है. वाराणसी अपने मंदिरो और घाटों के लिये सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. वाराणसी में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, अस्सी घाट, हरिशचंद्र घाट, दशाश्वमेध घाट, गंगा आरती और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप के पास कम पैसे है तो वाराणसी घूमने का प्लान कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
वाराणसी घूमने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन आप मानसून के समय को छोड़कर पूरे साल में कभी भी घूमने जा सकते है.
Amritsar: अमृतसर :-
अमृतसर पंजाब का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. अमृतसर में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग हत्याकांड, गोबिंदगढ़ किला, महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम और भी बहुत सारे स्थान है. अगर आप कम पैसो में घूमने का प्लान कर रहे है. तो आप अमृतसर जा सकते है.
बेस्ट टाइम :-
अमृतसर घूमने के लिये आप पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं. लेकिन नवंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Nainital: नैनीताल :-
नैनीताल उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. नैनीताल नैनी झील के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. नैनीताल घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. नैनी झील, इको केव गार्डन, मॉल रोड, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप कम बजट में हिल स्टेशन की सैर करना चाहते है तो आप नैनीताल जा सकते है.
बेस्ट टाइम :-
नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और अक्टूबर से फ़रवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Khajuraho: खजुराहो :-
खजुराहो मध्य प्रदेश में स्थित बहुत ही ऐतिहासिक और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. खजुराहो अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरो के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. खजुराहो में घूमने के लिए बहुत सारा स्थान है.कंदरिया महादेव मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल पार्क, पांडव गुफाएं, आदिनाथ मंदिर और भी बहुत सारे खूबसूरत मंदिर है. अगर आप कम पैसो में घूमना चाहते है तो आप खजुराहो जाने का प्लान कर सकते हैं.
बेस्ट टाइम :-
खजुराहो आप साल में कभी भी घूमने जा सकते हैं. लेकिन अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है
Read More:
- मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर मांडू, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- नवंबर के महीने में घूमने जाये दक्षिण भारत के इन खूबसूरत स्थानो पर, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी
- नेपाल के ऐतिहासिक किले, गोरखा किला, काठमांडू दरबार, भक्तापुर दरबार, पाटन दरबार, नुवाकोट दरबार, पाल्पा दरबार, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी…