Hotel Near Jagannath Temple Puri: जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा का बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर चार धामों में से एक है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर दर्शन करने के लिये आते है. जगन्नाथ मंदिर के आस पास बहुत सारे होटल है. लेकिन आज मै आपको बताने वाला हूँ. जगन्नाथ मंदिर के पास में स्थित कुछ बेहतरीन होटल्स के बारे में….
Hotel Royal Grand Heritage:होटल रॉयल ग्रैंड हेरिटेज :-
ये भी पढ़े : कलंगुट बीच के नजदीक देखे बेहतरीन होटल्स :-
रॉयल ग्रैंड हेरिटेज Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही फेमस और खूबसूरत होटल है. रॉयल ग्रैंड हेरिटेज से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 1.6 किलोमीटर है. और पूरी बीच लगभग 2.2 किलोमीटर है और सुंदर्शन क्राफ्ट म्यूजियम की दुरी लगभग 1.4 किलोमीटर है. रॉयल ग्रैंड हेरिटेज से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 1.4 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से दुरी लगभग 90 मीटर है. यहाँ पर आपको ए. सी रूम, डीलक्स रूम, डीलक्स किंग, सुपर डीलक्स रूम और ग्रैंड डीलक्स हर तरह के कमरे आपको मिल जायेगा. और यहाँ पर आपको हर कमरे में वाइ-फाई और फुल फर्नीचर भी मिल जायेगा. रॉयल ग्रैंड हेरिटेज के अंदर ही आपको रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल और पार्किंग भी मिल जायेगा. होटल आपको लगभग 3000 से 3500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- मेडिकल स्क्वायर , ग्रैंड रोड बीपीसीएल पेट्रोल पंप , बालागंदी, पूरी – 752001
Reba Beach Resort:रेबा बीच रिसॉर्ट :-
रेबा बीच रिसोर्ट Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत होटल है. रेबा बीच रिसॉर्ट से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 1.1 किलोमीटर है. और पूरी बीच की दुरी लगभग 360 मीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 770 मीटर है. रेबा बीच रिसॉर्ट से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 2.6 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से दुरी लगभग 2.7 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको नॉन ए. सी, ए. सी, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम और डॉरमेट्री हर तरह के रूम मिल जायेगा. यहाँ पर आपको होटल के अंदर ही रेस्टोरेंट मिल जायेगा. इस रेस्टोरेंट में आपको बंगाली, ओड़िया, सॉउथ इंडियन और चायनीज फूड मिल जायेगा. और रेबा बीच रिसोर्ट से 1 किलोमीटर की दुरी पर आपको वाइल्ड ग्रास रेस्टोरेंट मिल जायेगा. रेबा बीच रिसोर्ट होटल आपको लगभग 2000 से 2500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- बैक साइड ऑफ़ पूरी होटल , गोपाल बल्लभ रोड, पूरी – 752001
The Yellow Hotel By Festin:द येलो होटल बाई फेस्टिन :-
द येलो होटल बाई फेस्टिन होटल Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत होटल है. द येलो होटल बाई फेस्टिन से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 720 मीटर है. और पूरी बीच की दुरी लगभग 2.6 किलोमीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 1.8 किलोमीटर है. द येलो होटल बाई फेस्टिन से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 2.8 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से दुरी लगभग 1.8 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको ए. सी, नॉन ए. सी, डीलक्स रूम, डीलक्स डबल बेड रूम और सुपर डीलक्स रूम हर तरह का कमरा मिल जायेगा. और रूम के अंदर आपको इलेक्ट्रिक केतल, टी.वी, वाइ -फाई और डाइनिंग एरिया हर तरह की सुविधाये आपको मिल जायेगा. यहाँ पर होटल के अंदर आपको लाविश रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा.होटल आपको लगभग 1800 से 2200 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- 15, ग्रैंड रोड , बादासिराई पूरी – 52002
Hotel Jagannath Darshan:होटल जगन्नाथ दर्शन :-
जगन्नाथ दर्शन Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही फेमस होटल है. होटल जगन्नाथ दर्शन से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 380 मीटर है. और पूरी बीच की दुरी लगभग 1.5 किलोमीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 690 किलोमीटर है. होटल जगन्नाथ दर्शन से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 2.7 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से दुरी लगभग 1.7 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको नॉन ए.सी रूम, ए.सी रूम, स्टैण्डर्ड नॉन एसी रूम, स्टैण्डर्ड एसी रूम हर तरह के रूम मिल जायेगा. होटल जगन्नाथ दर्शन से 1.7 किलोमीटर की दुरी पर आपको हॉउस ऑफ़ राइस रेस्टोरेंट मिल जायेगा और 750 मीटर की दुरी पर नवाब रसोई मिल जायेगा. जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है. होटल आपको लगभग 1800 से 2200 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- RR39+JX3 उत्तरकाली टेम्पल मटिमंडप साही, हनुमान लेन, डोलामंडप साही, पूरी – 752001
Hotel Shree Hari Grand:होटल श्री हरी ग्रैंड :-
श्री हरी ग्रैंड Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही फेमस होटल है. श्री हरी ग्रैंड होटल से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 480 मीटर है. और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 1.1 किलोमीटर और पूरी बीच की दुरी लगभग 2.6 किलोमीटर है. श्री हरी ग्रैंड होटल से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी 2.9 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से 1.6 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको ए. सी, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम हर तरह के कमरे मिल जायेगा और हर रूम में आपको फुल फर्नीचर भी मिल जायेगा. यहाँ पर होटल में आपको वेज रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा. होटल से 230 मीटर की दुरी पर आपको अल्ताफ बिरयानी दरबार मिल जायेगा और 1.4 किलोमीटर की दुरी पर चुंग वाह चायनीज रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा. होटल आपको लगभग 2000 से 2500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- मारचीकोट छाका, ग्रैंड रोड, पूरी -752001
Hotel Jagdish Puri:होटल जगदीश पूरी :-
जगदीश पूरी Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही फेमस होटल है. होटल जगदीश पूरी से जगन्नाथ मंदिर की दुरी ल गभग 970 मीटर है. और पूरी बीच 640 मीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 1.2 किलोमीटर है. होटल जगदीश पूरी से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 1.9 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से लगभग 3 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको ए. सी, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम, सींगल बेड, डबल बेड हर तरह के कमरे मिल जायेगा. और यहाँ के हर कमरे में आपको फुल फर्नीचर मिल जायेगा. होटल से 1.2 किलोमीटर की दुरी पर आपको हार्टलॉक रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा. होटल आपको लगभग 1500 से 2000 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- होटल जगदीश पूरी, कचहरी रोड, पूरी टाउन, पूरी
Hotel Sonargaon:होटल सोनारगाव :-
सोनारगाव Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित खूबसूरत होटल है. सोनारगाव होटल से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 970 मीटर है. और पूरी बीच 730 मीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 930 मीटर है. होटल जगदीश पूरी से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 2.9 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से लगभग 2.4 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको होटल के अंदर ही सोनारगाव रेस्टोरेंट मिल जायेगा और 1.4 किलोमीटर की दुरी पर चुंग वाह रेस्टोरेंट मिल जायेगा. जहाँ पर आप चायनीज फूड का लुप्त उठा सकते है. होटल सोनारगाव में आपको हर तरह के कमरे ए. सी, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम और हर कमरे में वाइ-फाई मिल जायेगा. होटल सोनारगाव आपको लगभग 1000 से 1500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- खाता नं – 88/100, प्लॉट नं- 42/283, होटल सोनारगाव कचहरी रोड, गाँधी घाट, पूरी
P. P. Palace:पी पी पैलेस :-
पी पी पैलेस Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत होटल है. पी पी पैलेस होटल से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 800 मीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी 700 मीटर है और भारत सेबाश्रम की दुरी लगभग . होटल पी पी पैलेस से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी 3.3 किलोमीटर है और पूरी बस स्टैण्ड से 3.5 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको ए. सी, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम हर तरह के कमरे आपको मिल जायेंगे. और आपको हर कमरे में वाइ-फाई, टी.वी और फर्नीचर की सुविधा आपको मिल जायेगे. यहाँ पर आपको रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा जहाँ पर आप हर तरह के भोजन का लुप्त उठा सकते है. पी पी पैलेस होटल आपको लगभग 1000 से 1500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- खाता नं -753/193, प्लाट नं – 905/1948 पी पी पैलेस स्वर्ग द्वार रोड बालीसाही पूरी, उड़ीसा
Chanduka Palace:चंदूका पैलेस :-
चंदूका पैलेस Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत होटल है. चंदूका पैलेस होटल से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 650 मीटर है और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 1.3 किलोमीटर और पूरी बीच की दुरी लगभग 1.6 किलोमीटर है. चंदूका पैलेस से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी 1.8 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से 1.2 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको ए. सी रूम, नॉन ए.सी रूम, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम, सिंगल बेड, डबल बेड और त्रिपल बेड हर तरह के कमरा मिल जायेगा. चंदूका पैलेस होटल आपको लगभग 1000 से 1500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- नियर जगन्नाथ मंदिर, मर्चीकोटे लेन, लबानिख्या स्क्वायर, पूरी – 752001
Hotel Petal Regency:होटल पटेल रेजेंसी :-
पटेल रेजेंसी Hotel Near Jagannath मंदिर के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत होटल है. होटल पटेल रेजेंसी से जगन्नाथ मंदिर की दुरी लगभग 1.5 किलोमीटर है. और स्वर्गद्वार बीच की दुरी लगभग 500 मीटर और पूरी बीच की दुरी लगभग 1.2 किलोमीटर है. होटल पटेल रेजेंसी से पूरी रेलवे स्टेशन की दुरी 3.7 किलोमीटर और पूरी बस स्टैण्ड से 3.9 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको एसी रूम, डीलक्स रूम, सुपर डीलक्स रूम, फैमिली सुइट, डीलक्स रूम ट्विन बेड और प्राइवेट बालकनी हर तरह के कमरा मिल जायेगा. इस होटल के अंदर आपको रॉयल स्पाइस रेस्टोरेंट मिल जायेगा. जहाँ पर आप हर तरह के खाने का लुप्त उठा सकते है. और यहाँ पर सी फूड सबसे ज्यादा फेमस है. होटल पटेल रेजेंसी आपको लगभग 3000 से 3500 तक के रेंज में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
पता :- गौराभडा साही, अक्षय धाम चौक स्वर्गद्वार रोड, पूरी