Dubai Private Island: दुबई का प्राइवेट आइलैंड अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ में बहुत ज्यादा फेमस है. आप यहाँ पर यहाँ के खूबसूरत वातावरण और लक्ज़री लाइफ का आनंद ले सकते हैं. देश – विदेश से हर साल लाखों पर्यटक यहाँ के आइलैंड को देखने के लिये आते है. यह आइलैंड अपने खूबसूरत रिसॉर्ट्स, निजी विला और भी बहुत सारी सुविधाओं से भरपुर है. यहाँ के आइलैंड पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. यहाँ के खूबसूरत समुद्र तटों पर आराम भी कर सकते हैं,और बेहतरीन रेस्टोरेंट्स में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.
Dubai private Island: दुबई प्राइवेट आइलैंड :-
वैसे तो दुबई में बहुत सारे खूबसूरत आइलैंड है. जहाँ पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी और भी बहुत कुछ कर सकते है. लेकिन आज मै आपको दुबई के 5 सबसे ज़्यदा फेमस और खूबसूरत प्राइवेट आइलैंड के बारे में बताने वाला हूँ.
The Palm Jumeirah: द पाम जुमेराह :-
Dubai Private Island: पाम जुमेराह दुबई का बहुत ही फेमस और खूबसूरत आइलैंड है. इस आईलैंड की डिजाइन ताड़ के पेड़ के तरह है.और इस आइलैंड में लगाय गये ताड़ के पेड़ो की संख्या लगभग 12000 है. इस आइलैंड का निर्माण कार्य 2001 में शुरू हुआ था और 2006 में पूरा हुआ था. यहाँ आइलैंड दुबई के सबसे फेमस आईलैंड में से एक है. यह आईलैंड दुनियाँ का पहला ऐसा आईलैंड है जो आदमी के द्वारा बनाया गया है. यहाँ पर आपको बहुत सारे लग्जरी रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट और बार है. हर साल बहुत सारे पर्यटक देश – विदेश से इस आईलैंड को देखने के लिये आते है. इस आइलैंड की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
पर्यटन आकर्षण :-
द लॉस्ट चैंबर्स एक्वेरियम:- पाम जुमेराह आइलैंड के अटलांटिस में एक बहुत बड़ा एक्वेरियम है. जहां पर आप समुद्री जीवन को बहुत नजदीक से एक्सप्लोर कर सकते है. यहाँ पर एक्वेरियम में आपको देखने के लिये शार्क, मंटा रे, ईल और भी बहुत सारे समुद्री जीव आपको देखने के लिये मिलेगा.
लग्जरी रिजॉर्ट:- पाम जुमेराह में आपको दुनियाँ के बेहतरीन होटल मिल जायेगा जैसे -द पाम,अटलांटिस, वाल्डडोर्फ एस्टोरिया और भी बहुत सारे लग्जरी रिजॉर्ट मिल जायेगा. यहाँ पर आप स्पा, भोजन और खूबसूरत समुन्द्र तट का आंनन्द ले सकते है.
एडवेंचर वॉटर पार्क:- पाम जुमेराह में बहुत सारे एडवेंचर वॉटर पार्क है जहाँ पता आप वॉटर पार्क को एन्जॉय कर सकते है.
Bluewaters Island: ब्लूवाटर्स आइलैंड :-
Dubai Private Island: ब्लूवॉटर्स आइलैंड दुबई का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. यह आइलैंड एक कृत्रिम आइलैंड है. इस आईलैंड का निर्माण यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मंज़ूरी दी थी.और इस आइलैंड का उद्घघाटन 13 फरवरी 2013 को किया गया था. यह आईलैंड जुमेराह बीच रेसिडेंस तट से 400 मीटर की दुरी पर है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस आईलैंड पर एन्जॉय करने के लिये आते है. ब्लूवाटर्स आइलैंड को नवंबर 2018 में पर्यटको के लिये खोला गया था. इस आइलैंड पर दुनियाँ की सबसे ऊंचा और लम्बा फेरिस व्हील है जो 899 फीट लम्बा और 280 फीट ऊंचा है.
पर्यटन आकर्षण :-
ऐन दुबई:- ब्लूवॉटर्स आइलैंड पर स्थित ऐन दुबई दुनिया का सबसे बड़ा ऑब्जर्वेशन व्हील है. यह ऑब्जर्वेशन फेरिस व्हील 899 फीट लम्बा और 280 फीट ऊंचा है. यहाँ से पर्यटकों को दुबई के बहुत ही खूबसूरत नज़ारे दिखाई देती है. और पर्यटक इस फेरिस व्हील की सवारी को एन्जॉय भी कर सकते है.
सीज़र पैलेस:- सीज़र पैलेस ब्लूवाटर्स आइलैंड पर स्थित दुबई का बहुत ही लग्जरी होटल है. सीज़र पैलेस के निजी विला, शानदार डाइनिंग और खूबसूरत निजी समुद्र तट पर्यटकों का दिल जीत लेता है. पर्यटको को यहाँ पर एक अलग तरह की खुशी मिलती है.
Jumeirah Bay Island: जुमेराह बे आइलैंड :-
Dubai Private Island: जुमेराह बे आइलैंड दुबई का बहुत ही खूबसूरत आईलैंड है. इस आईलैंड का निर्माण 21 सदी में हुई थी. दुबई के जुमेराह बे आइलैंड पर एक खाली प्लॉट का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है जो 278 करोड़ रुपये में बिका था. जिसे एक व्यक्ति ने अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिये ख़रीदा था. ब्रोकरेज फ़र्म नाइट फ़्रैंक के हेड एंड्रयू कमिंग्स ने कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खाली प्लॉट की कीमत इतनी ज़्यादा हुई है. यहाँ आइलैंड दुबई के फेमस आइलैंड में एक है. हर साल देश -विदेश से भारी संख्या में पर्यटक इस आइलैंड पर छुट्टियां बिताने के लिये आते है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
पर्यटन आकर्षण :-
बुलगारी रिज़ॉर्ट:- बुलगारी रिज़ॉर्ट जुमेराह बे आइलैंड पर स्थित बहुत ही खूबसूरत रिसोर्ट है. यह होटल अपने खूबसूरत इतालवी डिजाइन के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ पर आपको निजी यॉट, खूबसूरत बीच क्लब और वर्ल्ड लेवल की डाइनिंग उपलब्ध हैं. यह रिज़ॉर्ट पर्यटको को एक अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
The World Islands: द वर्ल्ड आइलैंड :-
Dubai Private Island: द वर्ल्ड आइलैंड दुबई का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. यह आइलैंड दुबई के तट पर बना एक कृत्रिम दीप समूह है. यह आइलैंड दुबई के उथल तटीय जल से निकाली गयी रेत पर बने है. इस आइलैंड को बनाने की कल्पना दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की थी. इस आईलैंड को बनाने का काम 2003 में शुरू हुआ था. और इस आइलैंड को दुनियाँ के मानचित्र के जैसा बनाया गया है. इस आइलैंड का निर्माण दो डच कंपनियों वैन ओर्ड और बोस्कालिस ने किया था.हर साल बहुत सारे लोग इस आईलैंड को देखने के लिये आते है. इस आइलैंड की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
पर्यटन आकर्षण :-
वेनिस फ्लोटिंग रिज़ॉर्ट:- द वर्ल्ड आइलैंड में एक बहुत ही खूबसूरत फ्लोटिंग रिज़ॉर्ट है. यह फ्लोटिंग रिज़ॉर्ट वेनिस शहर के डिज़ाइन और उसके नहरों के तरह बनाया गया है. यहाँ पर आप गोंडोला की सवारी को एन्जॉय कर सकते है.
जर्मनी द्वीप:- द वर्ल्ड आइलैंड में जर्मन वास्तुकला और संस्कृति से प्रेरित यह आइलैंड बहुत ही खूबसूरत बीचफ्रंट विला और बहुत सारे लग्जरी रिजॉर्ट का घर है.
अंडरवाटर सूट्स:- द वर्ल्ड आइलैंड के अटलांटिस में एक अनोखा होटल है जो पानी के नीचे है. इस अंडरवाटर सूट्स होटल के कमरों से आप पानी के भीतर समुद्री जीवन को देख सकते हैं. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
Al Marjan Island: अल मरजान आइलैंड :-
Dubai Private Island: अल मरजान आइलैंड दुबई में स्थित बहुत ही फेमस और खूबसूरयत आइलैंड है. अल मरजान आइलैंड रास अल खैमाह के तट से थोड़ी दूर पर स्थित है. अल मरजान आइलैंड फ़ारस की खाड़ी में अल जज़ीरा अल हमरा में बना है. यह आइलैंड अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और खूबसूरत रिसोर्ट के लिये जाना जाता है और यह आइलैंड बहुत ही ज्यादा शांत है. यह आइलैंड दुबई के इंटरनेशनल एयरपोट से 45 मिनट की दुरी पर है. यह आइलैंड अरब सागर की खाड़ी में 4.5 किलोमीटर तक फैला हुआ है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस आइलैंड को देखने के लिये आते है.
पर्यटक आकर्षण :-
रेगिस्तान सफारी:- अगर आप अल मरजान आइलैंड घूमने के लिये जा रहे हो तो यहाँ का रेगिस्तान की सफारी जरूर करें. यह सफारी 4*4 की कार से कराई जाती है. यह रेगिस्तान सफारी आपको एक अलग लेबल का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.
एडवेंचर एक्टिविटी:- अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी के शौक़ीन है तो इस आइलैंड पर बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है जैसे -ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, साइकिलिंग, माउंटेन बाइकिंग का आनंद और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी को आप एन्जॉय कर सकते है.
दुबई प्राइवेट आइलैंड जाने का बेस्ट टाइम :-
Dubai Private Island जाने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. और इस समय पर यहाँ के सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी चालू रहती है.
दुबई प्राइवेट आइलैंड की बुकिंग कैसे करें :-
Dubai Private Island की बुकिंग आप ऑनलाइन और एजेंट के द्वारा भी करा सकते है. और बहुत सारी आईलैंड की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट होती है. जहाँ पर आप इन वेबसाइट पर जाकर इन प्राइवेट आइलैंड की बुकिंग आप आसानी से कर सकते है.
वेबसाइट :-
- Airbnb Luxe: www.airbnb.com/luxury
- Luxury Retreats: www.luxuryretreats.com
- Knight Frank: www.knightfrank.ae
- Sotheby’s International Realty: www.sothebysrealty.com
- Lebanon island: www.lebanonisland.com
- Jumerah Group: www.jumeirah.com
Read More
- ये है एशिया के 7 सबसे बेहतरीन आइलैंड, जहाँ पर होती है बेस्ट स्कूबा डायबिंग
- बिना वीजा के घूम सकते है, दुनियाँ के ये 5 सबसे खूबसूरत देश
- बारिश के दिनों में घूमे महाराष्ट्र के 10 खूबसूरत हिल स्टेशन