Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari: लक्ज़री सफ़ारी, नाईट सफारी, VIP सफारी, कब जाये, कैसे जाये, कैसे करें बुकिंग, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari: भारत में बहुत सारे फेमस राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिज़र्व हैं. जो टाइगर सफारी के लिये पूरी दुनियाँ में फेमस है. भारत के इन राष्ट्रीय उद्यान में दुनियाँ के 70% से ज़्यादा बाघ पाये जाते है. यह राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है. भारत के इन राष्ट्रीय उद्यान में लग्जरी टाइगर सफारी, VIP टाइगर सफारी, प्राइवेट टाइगर सफारी और भी बहुत सारे सफारी होती है. आज मै आपको बताने वाला हूँ भारत के उन राष्ट्रीय उद्यान के बारे में जहाँ पर आप हर टाइगर सफारी को एन्जॉय कर सकते है.

Table of Contents

लक्ज़री टाइगर सफारी के प्रमुख स्थान :-

Jim Corbett National Park: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क,उत्तराखंड :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

 

ये भी पढ़े : Jim Corbett National Park में कैसे करें जंगल सफारी, कब जाये, क्या है टाइमिंग, कैसे करें बुकिंग जाने सम्पूर्ण जानकारी

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित बहुत ही फेमस और पुराना राष्ट्रीय उद्यान है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के संरक्षण लिये सबसे ज्यादा फेमस है. यह राष्ट्रीय उद्यान टाइगर सफारी के लिये सबसे ज्यादा फेमस है. यहाँ पर हर तरह की टाइगर सफारी होती है. जैसे – लग्जरी टाइगर सफारी, नाईट टाइगर सफारी, VIP टाइगर सफारी और प्राइवेट टाइगर सफारी. इस राष्ट्रीय उद्यान में सफारी के दौरान लक्ज़री टेंट और रिसॉर्ट्स में रहने की सुविधा मिलती है. टाइगर सफारी के दौरान हाथी, तेंदुए, हिरण और भी बहुत सारे जानवर आपको देखने को मिलेगा.

Ranthambore National Park: रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

रणथंभौर नेशनल पार्क भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत और फेमस नेशनल पार्क है. यह नेशनल पार्क बाघो के लिये और टाइगर सफारी के लिये सबसे ज्यादा फेमस है. इस नेशनल पार्क की स्थापना भारत सरकार ने 1955 में किया था. रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के दौरान किले के खंडहरों के बीच में बाघों को देखना एक अलग ही रोमांचकारी अनुभव प्राप्त होता है. यहां के लक्ज़री सफारी रिसॉर्ट्स में आपको शाही राजस्थानी के साथ- साथ आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती है.

Bandhavgarh National Park: बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

बांधवगढ़ नेशनल पार्क भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. यह नेशनल पार्क बाघों की उच्चतम संख्या के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ पर आप बाघो को बहुत नजदीक से देख सकते है. बाघों के अलावा, तेंदुए, जंगली कुत्ते, नीलगाय, हिरण, भारतीय बाइसन और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिलेंगे. यह पार्क टाइगर सफारी के लिये बहुत ज्यादा फेमस है. टाइगर सफारी के दौरान आपको बहुत सारे जीव जंतु भी देखने के लिये मिलेंगे. बांधवगढ़ में आपको बहुत सारे लक्ज़री रिसॉर्ट्स मिल जायेगे. आप जंगल के बीच में रहते हुए बहुत सारी सुविधाओं का आप एन्जॉय कर सकते है.

Kajiranga National Park: काज़ीरंगा नेशनल पार्क :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

काज़ीरंगा नेशनल पार्क भारत के असम राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. काज़ीरंगा नेशनल पार्क बाघो के साथ साथ एक सींग वाले गैंडे के लिये भी बहुत ज्यादा फेमस है. काज़ीरंगा नेशनल पार्क टाइगर सफारी के लिये बहुत ज्यादा फेमस है. लक्ज़री टाइगर सफारी के दौरान आप नदियों के आसपास बाघों और गैंडों को देखने का अनोखा अवसर मिलता है. इनके आलावा सफारी के दौरान आपको हाथी, हिरण और कई अलग अलग प्रजातियों के पक्षियों को भी देख सकते हैं. काज़ीरंगा में आपको लक्ज़री लॉज और कैंप मिल जायेंगे. जहाँ पर आप असम की पारंपरिक संस्कृति को देख सकते है.

Kanha National Park: कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

राज्य में स्थित बहुत ही फेमस नेशनल पार्क है. यह पार्क बाघो के लिये सबसे ज्यादा फेमस है. यह नेशनल पार्क मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. इस पार्क के हरे-भरे जंगल इस पार्क की खूबसूरती में चार चाँद लगाते है. कान्हा नेशनल पार्क लग्जरी टाइगर सफारी के लिये बहुत ज्यादा फेमस है. सफारी के दौरान आपको बाघो के अलावा और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिलेंगे. कान्हा नेशनल पार्क में आपको बहुत सारे लक्ज़री रिसॉर्ट्स भी मिल जायेगा. जो आपके लग्जरी टाइगर सफारी को और भी रोमांचक बनाता है.

Pench National Park: पेंच नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

पेंच नेशनल पार्क भारत के मध्यप्रदेश राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. जो अपने हरे-भरे खूबसूरत जंगल और बाघों के लिए सबसे ज्यादा फमस है.पेंच नेशनल पार्क टाइगर सफारी के लिये बहुत ज्यादा फेमस है. इस पार्क को मोगली लैंड भी कहाँ जाता है. इस राष्ट्रीय उद्यान में वाघ, भेड़िये, जगली भैसे, तेंदुए, बारह सिंगा, काले हिरन और भी बहुत सारे जीव जंतु पाये जाते है. इस पार्क के अंदर एक शानदार बघवान ताज सफारी लॉज लक्ज़री रिसॉर्ट है जो आपके लक्ज़री टाइगर सफारी को और भी खूबसूरत बना देता है.

Satpuda National Park: सतपुड़ा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश :-

Bharat Me Kaise Kare Luxury Tiger Safari

सतपुड़ा नेशनल पार्क भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित बहुत ही शांत और खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. सतपुड़ा नेशनल पार्क अपने खूबसूरत टाइगर सफारी के लिये जाना जाता है. यहाँ की लक्ज़री सफारी में आपको बाघ, तेंदुए, स्लॉथ बीयर और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने को मिलेगा. लक्ज़री सफारी के साथ साथ आपको यहाँ पर लक्ज़री रिसॉर्ट्स भी मिल जायेगा जहाँ पर आप आराम कर सकते है. सतपुड़ा नेशनल पार्क की सफारी नाव के द्वारा और पैदल ट्रेकिंग के जरिए की जाती है. यह सफारी आपको काफ़ी रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा.

लक्ज़री सफारी के दौरान किस बातों का ध्यान रखना चाहिए :-

सफारी के दौरान हमें बहुत सारी चीजों को हमें ध्यान रखना होता है. आज मै आपको बताने वाला हूँ. लक्ज़री सफारी के दौरान हमें किस बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सही मौसम का चुनाव करें :-

लक्ज़री सफारी करने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों का महीने होता हैं. गर्मी के मौसम में बाघ नदी या तालाब के किनारे पर पानी पीने के लिये आते है. बरसात के मौसम में ज्यादातर नेशनल पार्क बंद रहते हैं. बरसात के मौसम को छोड़कर आप बाकि महीनों में सफारी के लिये जा सकते है.

सफारी के दौरान गाइड की सेवा लें :-

अगर आप लक्ज़री टाइगर सफारी करने जा रहे है तो आप अपने साथ टूर गाइड को ले जाना बिल्कुल भी ना भूले. टूर गाइड आपको बाघों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे. और भी बहुत सारी चीजें जंगल के बारे में आपको बतायेंगे. टूर गाइड के साथ आपकी लक्ज़री टाइगर सफारी और भी यादगार बन जाती है.

टेंट और लक्ज़री रिसोर्ट का चयन :-

लक्ज़री टाइगर सफारी का आनंद तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है. ज़ब सफारी करने के बाद आपको नेशनल पार्क में आराम करने के लिये और भोजन करने के लिये लक्ज़री लॉज और रिसोर्ट मिल जाता है. तब टाइगर सफारी का आनंद दुगना हो जाता है. इसलिये आप टाइगर सफारी पर जाने से पहले एक खूबसूरत लक्ज़री रिसोर्ट का चयन जरूर करें.

VIP टाइगर सफारी :-

भारत में VIP टाइगर सफारी उन पर्यटको को कराया जाता है जो बाघ को बिल्कुल करीब से देखने का सपना देखते है. और अपने टाइगर सफारी की जर्नी को यादगार बनाते है. भारत में कुल 53 नेशनल पार्क है जो VIP टाइगर सफारी को कराती है. आज मै आपको बताने वाला हूँ VIP टाइगर सफारी के बारे में..

क्या होता है VIP टाइगर सफारी :-

VIP टाइगर सफारी एक निजी टाइगर सफारी सेवा होती है. जिसमें पर्यटकों को बहुत सारी सुविधाये दी जाती है. जैसे – पर्सनल टूर गाइड, बाघ को नजदीक से देखना और भी बहुत सारी सुविधाये दी जाती है. यह सफारी वन्यजीवन प्रेमी को बहुत ज्यादा पसंद आती है.

VIP सफारी की कई विशेषताऐ :-

निजी जीप सफारी :-

VIP टाइगर सफारी में आपको एक निजी जीप सफारी मिलती है. नार्मल टाइगर सफारी में एक जीप में कई लोग सफारी के लिये जाते है. वही VIP टाइगर सफारी में आपको एक निजी जीप और एक टूर गाइड मिलते हैं. जिससे आप बाघ को नजदीक से देख सकते है. और आपको फोटोग्राफी करने के लिये भरपुर टाइम मिलता है.

पर्सनल टूर गाइड :-

VIP टाइगर सफारी में आपको एक पर्सनल टूर गाइड मिलता है. जो आपको बाघो के बारे में और जंगल के हर एक जीव जंतु के बारे में पूरी जानकारी देते है. नार्मल सफारी में आपको पर्सनल टूर गाइड नहीं मिलेगा.

VIP प्रवेश:-

VIP टाइगर सफारी में VIP एंट्री मिलती है. नार्मल टाइगर सफारी में बहुत ज्यादा भीड़ होती है. जिसमे आपको एंट्री मिलना मुश्किल हो जाता है. नार्मल सफारी की बुकिंग बहुत ही पहले एडवांस में हो जाती है. VIP सफारी में आप अपने पसंद के समय और क्षेत्र चुन सकते हैं.

लक्ज़री रिसोर्ट की सुविधा :-

VIP टाइगर सफारी में आपको नेशनल पार्क में रुकने के लिये लक्ज़री आवास की सुविधाएँ दी जाती है. VIP सफारी पैकेज में लक्ज़री रिसॉर्ट्स, अच्छे कमरे और भी बहुत सारी सेवाएँ मिलती है.

फोटोग्राफी :-

VIP टाइगर सफारी के दौरान आपको उन जगहों तक ले कर जाया जाता है. जहाँ पर नार्मल सफारी के दौरान आप नहीं जा सकते है. VIP सफारी में आप बाघों के नजदीक जाकर आप फोटोग्राफी कर सकते है. बाघो के अलावा और भी बहुत सारे जीव जंतु की फोटोग्राफी कर सकते है.

कौन-कौन से नेशनल पार्क में होती है VIP टाइगर सफारी :-

वैसे तो हमारे भारत में बहुत सारे नेशनल पार्क है. जहाँ पर टाइगर सफारी होती है. लेकिन हमारे भारत की कुछ नेशनल पार्क ऐसी है. जो VIP टाइगर सफारी कराती है. तो आज मै आपको बताने वाला हूँ. उन नेशनल पार्क के बारे में जो VIP टाइगर सफारी कराती है.

रनथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान :-

रनथंभौर नेशनल पार्क भारत के सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क में से एक है. इस नेशनल पार्क VIP टाइगर सफारी कराया जाता है. यहाँ पर बाघो की संख्या बहुत ज़्यादा है.

कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश :-

कान्हा नेशनल पार्क अपनी बाघों की सबसे ज्यादातर संख्या के लिये बहुत ज्यादातर प्रसिद्ध है. इस नेशनल पार्क में VIP टाइगर सफारी कराया जाता है. सफारी में आपको बाघों के साथ – साथ और भी बहुत सारे जीव जंतु देखने के लिये मिलेंगे.

बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश:-

बांधवगढ़ नेशनल पार्क अपने विशाल खूबसूरत हरे भरे जंगल और बाघो की ज्यादातर संख्या के लिये जाना जाता है. इस नेशनल पार्क में VIP टाइगर सफारी कराया जाता है. यहाँ पर सफारी के साथ – साथ टाइगर ट्रैकिंग करने का भी मौका मिलता है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड:-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना और बहुत ही प्रसिद्ध नेशनल पार्क है. जिम कॉर्बेट में VIP टाइगर सफारी कराया जाता है. VIP सफारी आपको प्राइवेट स्थानों तक लेकर जाती है.

सफारी करने का बेस्ट टाइम :-

टाइगर सफारी करने का सबसे बेस्ट टाइम है अक्टूबर से मार्च तक का महीना. इस टाइम पर मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. यह समय बाघो को देखने के लिये सर्वोत्तम माना जाता है. क्योंकि इस समय बाघ बहुत ज़्यादा एक्टिव रहते है.

सफारी का समय :-

ज्यादातर भारत के हर नेशनल पार्क में सफारी का समय सुबह और शाम की होती है.

सुबह की सफारी:-

सुबह की सफारी सूर्योदय होने के साथ शुरू होती है और लगभग यह सफारी 3 से 4 घंटे तक चलती है. मौसम के अनुसार यह समय बदलता रहता है. सुबह की सफारी में सुबह की धुंध और नरम रोशनी वन्यजीवन प्रेमियों और फोटोग्राफरों के बीच काफी फेमस है. सुबह के टाइम पर सारे जानवार बहुत ज्यादा सक्रिय रहते है.

सर्दी के मौसम में – अक्टूबर से फरवरी महीने तक सफारी सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक चलती है.

गर्मी के मौसम में – मार्च से जून महीने तक सफारी सुबह 5:45 बजे से 9:15 बजे तक चलती है.

शाम की सफारी :-

शाम की सफारी दोपहर के बाद से शुरू होती है और सूर्यास्त होने से पहले समाप्त हो जाती है. शाम की सफारी आपको एक अलग एहसास दिलाती है. शाम के समय में जानवर अपने घरों से बाहर निकलते है. शाम का समय फोटोग्राफी करने वालो को बहुत ज्यादा पसंद आती है.

सर्दी के मौसम में – अक्टूबर से फरवरी महीने तक सफारी दोपहर 2:00 बजे से 5:30 बजे तक चलती है.

गर्मी के मौसम में – मार्च से जून महीने तक सफारी दोपहर 3:00 बजे से 6:30 बजे तक चलती है.

सफारी की बुकिंग :-

सफारी की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. ज्यादातर लोग सफारी की बुकिंग ऑनलाइन ही करते है.

ऑफलाइन बुकिंग :-

टाइगर सफारी की ऑफलाइन बुकिंग आप नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर स्थित वन विभाग कार्यलयों से बुकिंग करवा सकते है. ऑफलाइन बुकिंग में जोन और समय स्लॉट की उपलब्धता बहुत कम रहती है.

ऑनलाइन बुकिंग :-

टाइगर सफारी की बुकिंग आप ऑनलाइन नेशनल पार्क के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर बुक कर सकते है. या फिर आप किसी एजेंट के द्वारा आप सफारी की बुकिंग करा सकते है. ज्यादातर सफारी की बुकिंग अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है. ऑनलाइन बुकिंग आप अपनी यात्रा के 45 दिन पहले कर सकते है.

Read More:

Dubai Private Island: कैसे जाये, कब जाये, क्या देखे, कैसे करें बुकिंग,जाने और भी बहुत कुछ

Hotel Near Jagannath Temple Puri: जगन्नाथ मंदिर के नजदीक स्थित देखे बेहतरीन होटल्स 

Best Scuba Diving in Asia: ये है एशिया के 7 सबसे बेहतरीन आइलैंड, जहाँ पर होती है बेस्ट स्कूबा डायबिंग

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

टाइगर सफारी में आप एक जीप के द्वारा सफारी पर जाते है. सफारी के दौरान आप बाघों को नजदीक से देख सकते है. बाघो के अलावा और भी बहुत सारे जीव- जंतु को पास से देखने के मौका मिलता है.
भारत में बहुत सारे राष्ट्रीय उद्यान हैँ जहाँ पर टाइगर सफारी होती हैँ. जैसे - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, रणथंभौर, बांधवगढ़, काज़ीरंगा, कान्हा, सतपुड़ा और भी बहुत सारे राष्ट्रीय उद्यान हैं.
नेशनल पार्क में सफारी के दौरान बाघों के अलावा आप तेंदुए, हिरण, जंगली हाथी, जंगली सूअर, भालू, विभिन्न प्रकार पक्षियाँ और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिल जायेगा.
टाइगर सफारी के दौरान आपको अपने साथ हल्के कपड़े, कैप, सनस्क्रीन और फोटोग्राफी के लिये कैमरा इक्विपमेंट आप अपने साथ लेकर जाना चाहिए.
टाइगर सफारी के लिये सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. यह टाइम बाघों को देखने के लिए सबसे बेस्ट समय होता है. ज़जब पानी की कमी के कारण बाघ पानी पीने के लिये नदी के किनारे आते है.
टाइगर सफारी के दौरान ज़्यादातर नेशनल पार्कों में कैमरा शुल्क नहीं लगता है. लेकिन कुछ नेशनल पार्कों चार्ज लगता है.
ज़्यादातर नेशनल पार्क में बहुत सारे होटल और रिसोर्ट होता है. जहाँ पर आप सफारी के दौरान स्वादिष्ट भारतीय भोजन और इंटरनेशनल फूड को एन्जॉय कर सकते है.

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-