Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels: अंडमान निकोबार की सम्पूर्ण यात्रा, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, बजट, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels: अंडमान निकोबार भारत का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश है. यह द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है. अंडमान निकोबार स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और सी-वॉक के लिए पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अंडमान निकोबार अपने खूबसूरत समुन्द्र तट और वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है. अंडमान निकोबार में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है, जैसे- सेल्युलर जेल, राधानगर बीच, हैवलॉक आइलैंड, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आईलैंड, महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अंडमान और निकोबार में लगभग 572 आईलैंड हैं, लेकिन इनमें से केवल 37 आइलैंड पर ही लोग रहते हैं. अंडमान निकोबार में जरोआ जनजातियाँ, सेंटीनेलीज़, शोम्पेन और निकोबारी जनजातियाँ निवास करती है. इनमें से सेंटीनेलीज़ जनजाति आज भी बाहरी दुनिया से पूरी तरह से अलग रहती है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर पर घूमने और स्पोर्ट एक्टिविटी करने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला अंडमान निकोबार घूमने के सम्पूर्ण यात्रा के बारे में…

Table of Contents

अंडमान निकोबार में घूमने के स्थान: Places to visit in Andaman Nicobar :-

अंडमान निकोबार में घूमने के बहुत सारे स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाले हूँ, अंडमान निकोबार में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में..

सेल्युलर जेल (काला पानी): Cellular Gel :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

 

इसे भी पढ़े: 3 दिनों में रामेश्वरम की सम्पूर्ण यात्रा, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, कहाँ रुके, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

 

सेल्युलर जेल अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पोर्ट ब्लेयर में स्थित बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक जेल है. इस जेल को काला पानी भी कहाँ जाता है. इस जेल का इस्तेमाल अंग्रेजों के समय होता था. 1896 में अंग्रेजो ने इस जेल का निर्माण कार्य शुरू किया था और 1906 में पूरा किया गया था. यह जेल अब एक राष्ट्रीय स्मारक है. यहाँ पर हर दिन लाइट एंड साउंड शो होता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ के म्यूजियम, गैलरी और जेल के सेल्स को देखने के लिये आते है. इस जेल में भारत के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर, बटुकेश्वर दत्त, योगेंद्र शुक्ला और भी क्रांतिकारी इस जेल में कैद रहे थे. इस जेल को सेल्युलर जेल इसलिये कहाँ जाता है क्योंकि इसमें हर एक कैदी के लिए अलग-अलग कोठरी बनाई गयी थी. इस जेल में कुल 693 कोठरियाँ थीं.

राधानगर बीच: Radhanagar Beach :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

 

इसे भी पढ़े: छुट्टियों में फैमिली को घुमाने के लिये भारत के 10 खूबसूरत स्थान :-

राधानगर बीच अंडमान निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर स्थित बहुत ही खूबसूरत और शांत बीच है. यह बीच ऐशिया के सबसे सुंदर समुद्र तटों में से एक है. राधानगर बीच लगभग 2 किलोमीटर लम्बाई में फैला हुआ है. राधानगर बीच अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, शांत वातावरण, नीला पानी, सुनहरी रेत, सनसेट और वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये जाना जाता है. 2021 में इस बीच को ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ था. यहाँ पर आप बहुत सारे वॉटर एक्टिविटी कर सकते है जैसे- स्विमिंग, स्नोर्कर्लिंग, स्कूबा डायबिंग और भी बहुत सारी एक्टिविटी कर सकते है. राधानगर बीच पर सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. यह बीच भारत के सबसे खूबसूरत बीचो में से एक है.

हैवलॉक आइलैंड: Havelock Island :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

 

इसे भी पढ़े: नैनीताल की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, कितना आयेगा खर्चा, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

हैवलॉक आइलैंड अंडमान निकोबार में स्थित बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. 2018 में भारत सरकार ने इस आइलैंड का नाम बदलकर स्वराज द्वीप रख दिया था. अब इस आइलैंड को स्वराज द्वीप कहाँ जाता है. यहाँ पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी कर सकते है जैसे- स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, जेट स्कीइंग और भी बहुत सारे स्पोर्ट एक्टिविटी कर सकते है. हैवलॉक आइलैंड अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत समुन्द्र तट, शांत वातावरण, सफेद रेत, नीला पानी और वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये मशहूर है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस आइलैंड पर वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी करने के लिये आते है.

नील आइलैंड: Neil Island :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

 

इसे भी पढ़े: मसूरी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

नील आइलैंड अंडमान निकोबार का बहुत ही खूबसूरत द्वीप समूह है. इस आइलैंड को शहीद आइलैंड भी कहाँ जाता है.नील आइलैंड अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, नीला पानी, हरे-भरे जंगल, खूबसूरत समुन्द्र तट, कोरल रीफ, स्कूबा डाइविंग और वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये जाना जाता है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये और भी बीच मिल जायेगे जैसे- लक्ष्मणपुर बीच, भरतपुर बीच, सीतापुर बीच और भी है. यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यहाँ पर आप बहुत सारी एक्टिविटी भी कर सकते है जैसे-स्कूबा डायबिंग, स्नॉर्कलिंग, स्विमिंग, कयाकिंग इत्यादि. नील आइलैंड में आप यहाँ के लोकल फूड और सी फूड को भी एन्जॉय कर सकते है.

रॉस आइलैंड (अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप): Ross Island :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

रॉस आइलैंड दक्षिण अंडमान जिले में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है. रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से भी जाना जाता है.रॉस आइलैंड द्वितीय विश्व युद्ध और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के कहानियो को दर्शाता है. रॉस आइलैंड पर आपको ब्रिटिश कालीन अवशेष, प्रेस्बिटेरियन चर्च, जीर्ण-शीर्ण चर्च, गवर्नमेंट हाउस, बेकरी, टेनिस कोर्ट और भी बहुत सारी ब्रिटिश काल की चीजें आपको देखने के लिये मिलेंगे. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाए गए बंकर और सुरंगें आज भी यहाँ पर आप देख सकते है. इस आइलैंड पर आपको हिरण, मोर और भी जीव-जंतु देखने को मिल जायेगे. रॉस आइलैंड बुद्धवार के दिन बंद रहता है और बाकी दिन खुला रहता है. यह आइलैंड सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक खुला रहता है.

नॉर्थ बे आइलैंड: North Bay Island :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

नॉर्थ बे आइलैंड दक्षिण अंडमान जिले में स्थित बहुत शांत और खूबसूरत आइलैंड है. नॉर्थ बे आइलैंड को कोरल द्वीप के नाम से भी जाना जाता है. यह आइलैंड सबसे ज़्यादा अपनी खूबसूरती, कोरल रीफ्स, स्कूबा डाइविंग और अंडरवाटर सी वॉक के लिए प्रसिद्ध है. नॉर्थ बे में आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी कर सकते है जैसे- स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, सी वॉकिंग, ग्लास बॉटम बोट राइड, अंडरवाटर सी वॉक और भी बहुत सारी एक्टिविटी आप कर सकते है. नॉर्थ बे आइलैंड में एक लाइटहाउस है. जो 20 रुपये के पुराने नोट के पीछे दिखाई देता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस आइलैंड पर समुन्द्र के नीचे की दुनियाँ को देखने के लिये आते है. नॉर्थ बे आइलैंड सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक खुला रहता है.

बाराटांग आइलैंड: Baratang Island :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

बाराटांग आइलैंड मध्य अंडमान जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. बाराटांग आइलैंड अपनी अद्वितीय चूना पत्थर की गुफाओं, मिट्टी के ज्वालामुखियों, प्राकृतिक सौंदर्य, लाइमस्टोन गुफाएँ और हरे-भरे जंगलों के लिए मशहूर है. यहाँ की गुफाएँ चूना पत्थर से बनी हैं और इनकी कलाकृति देखने लायक होती है. गुफाओं की दीवारें पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों बनी हुई है. यहाँ की खूबसूरती देख कर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे. यहाँ तक पहुंचने के लिये आपको नाव द्वारा मैंग्रोव जंगलों से गुजरना पड़ता है. बाराटांग आइलैंड में भारत का एकमात्र कीचड़ ज्वालामुखी स्थित है. यह ज्वालामुखी कभी-कभी कीचड़ और गैसों का उत्सर्जन करते हैं. यहाँ तक पहुंचने के लिये आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी.

चिड़िया टापू: Bird Island :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

चिड़िया टापू अंडमान निकोबार में स्थित बहुत ही खूबसूरत टापू है. यह टापू पक्षियों और सनसेट पॉइंट के लिये जाना जाता है. चिड़िया टापू पर विभिन्न प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां पायी जाती है. जिनमे से कुछ लुप्तप्राय है. चिड़िया टापू में आप बहुत सारे वॉटर एक्टिविटी भी कर सकते है जैसे- स्नोर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, नौका विहार, मोती शिकार और भी बहुत सारी वॉटर एक्टिविटी कर सकते है. चिड़िया टापू पर सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. सूर्यास्त के समय पर यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस टापू पर विभिन्न प्रकार की पक्षियों और सनसेट की खूबसूरती देखने के लिये आते है.

महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क: Mahatma Gandhi Marine National Park :-

Andaman Nicobar Travel Guide Budget and Hotels

महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क दक्षिण अंडमान के वाडूर में स्थित बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क है. इस नेशनल पार्क की स्थापना 1983 में की गयी थी. यह नेशनल पार्क 15 छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना हुआ है. जैसे- जॉली बॉय, रेड स्किन, बाटा, टिंकर, ट्विन इत्यादि. महात्मा गाँधी मरीन नेशनल पार्क मुख्य रूप से समुद्री जैव विविधता की रक्षा के लिए बनाया गया है. यहाँ पर समुद्री घास के मैदान, प्राकृतिक प्रवाल भित्तियाँ, रंग-बिरंगे प्रवाल, ग्रीन टर्टल, हॉक्सबिल टर्टल, मछलियाँ, समुन्द्री कछुए, डॉल्फिन, मैंग्रोव वनों और भी विभिन्न प्रकार के समुन्द्री जीवों का संरक्षण किया जाता है. यहाँ पर आप वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है जैसे- स्कूबा डायविंग, स्नॉर्कलिंग, ग्लास-बॉटम बोट राइड और भी बहुत सारे वॉटर एक्टिविटी कर सकते है. यह नेशनल पार्क पूरी तरह से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र पर केंद्रित है.

अंडमान निकोबार घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Andaman Nicobar :-

अंडमान निकोबार घूमने जाने का सबसे बेस्ट समय है अक्टूबर से मई तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. इस टाइम यहाँ पर सारे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी चालू रहता है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश होती है.

अंडमान निकोबार कैसे पहुंचे: How to reach Andaman Nicobar :-

अंडमान निकोबार द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है. यह स्थान चारों तरफ समुद्रो से घिरा हुआ है. यहाँ पर पहुंचने में लिये आपके पास दो विकल्प है हवाई मार्ग और समुद्री मार्ग, तो आइये आज मै आपको इन दोनों विकल्प के बारे में बताने वाला हूँ…

हवाई मार्ग: Flight Route :-

अंडमान का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. यह एयरपोर्ट अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में स्थित है. यह एयरपोर्ट भारत के विभिन्न शहरों जैसे-कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और भी शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है.

समुद्री मार्ग: Sea ​​Route :-

अगर आप समुद्री मार्ग के द्वारा अंडमान जाना चाहते है, तो भारत के इन तीन शहरों से कोलकाता,चेन्नई और विशाखापट्टनम के बंदरगाहों से पैसेंजर शिप (जहाज़) चलते हैं. आप यहाँ से शिप जहाज के दवरा आप आसानी से अंडमान पहुंच जायेगे. समुद्री यात्रा लगभग 3 से 4 दिन की होती है. इसमें आपको रहने और खाने-पीने की सारी व्यवस्था रहती है. आप अपने बजट के हिसाब से पैकेज को बुक कर सकते है.

शिप की बुकिंग: Booking of Ship :-

शिप की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होता है, तो आइये आज मै आपको इन दोनों तरीको के बारे में बताने वाला हूँ.

ऑनलाइन बुकिंग: Online Booking :-

शिप की ऑनलाइन बुकिंग आप शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) और अंडमान टूरिज्म पोर्टल से कर सकते है. आप इन दोनों वेबसाइट पर जाकर आराम से शिप की बुकिंग कर सकते है.

ऑफलाइन बुकिंग: Offline Booking :-

ऑफलाइन शिप की बुकिंग आप इन चार बंदरगाहो के बने ऑफिस में जाकर आप बुकिंग करा सकते है.

  • कोलकाता ऑफिस- Strand Road, Kolkata
  • विशाखापट्टनम ऑफिस- SCI Office, Vizag Port
  • चेन्नई ऑफिस- Shipping Corporation of India, Rajaji Salai, Chennai
  • पोर्ट ब्लेयर ऑफिस- Directorate of Shipping Services Counter, Aberdeen Bazar

अंडमान निकोबार में रुकने की जगह: Places to stay in Andaman Nicobar :-

अंडमान निकोबार में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…

गेस्ट हॉउस: Guest House :-

अंडमान निकोबार में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस मिल जायेगा. जैसे- ऐ पी डब्लू डी गेस्ट हॉउस, आशीर्वाद गेस्ट हॉउस, सर्किट हॉउस, टाइटलई गेस्ट हॉउस और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बजट होटल: Budget Hotel :-

अंडमान निकोबार में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- हवा बिल नेस्ट, अंडमान टील हॉउस, हॉर्नीबिल नेस्ट और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-

अंडमान निकोबार में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- अंडमान वैल्यू स्टे होटल, टेंटेड एकॉमोडेशन, मूनलिट सैंड्स, होस्ट विक्की होमस्टे और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-

अंडमान में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- ब्लू ओशन रिसॉर्ट, TSG ग्रैंड पोर्ट ब्लेयर, द किंगडम होटल बीच & रिसोर्ट्स, सी हिल्स होटल और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

अंडमान निकोबार घूमने का बजट: Budget to visit Andaman Nicobar :-

अंडमान निकोबार यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. अंडमान निकोबार को पूरा घूमने में लगभग 5 से 6दिन का समय लगता है. अंडमान निकोबार यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 20000 से 30000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट अंडमान निकोबार यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.

Read More

Leave a comment