Aqua Jungle Water Park & Resoets: वॉटर स्लाइडस, टिकट प्राइज, टाइमिंग, कब जाये, कैसे जाये, क्या करें जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Aqua Jungle Water Park: एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट बहुत ही खूबसूरत वॉटर पार्क है. इस जंगल वॉटर पार्क के अंदर बहुत सारे वॉटर स्लाइडस है. जहाँ पर आप रोमांचकारी स्लाइडस, तरोताजा करने वाले पूल, जीप लाइन, बुल राइडिंग, स्काई -साइकिलिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी आप इस वॉटर पार्क में कर सकते है.

Table of Contents

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट: Aqua Jungle Water Park & Resorts :-

Aqua Jungle Water Park & Resort

 

ये भी पढ़े : Dubai Private Island: कैसे जाये, कब जाये, क्या देखे, कैसे करें बुकिंग,जाने और भी बहुत कुछ 

 

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत वॉटर पार्क है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर वॉटर पार्क को एन्जॉय करने और पिकनिक मनाने के लिये आते है. एक्वा जंगल वाटर पार्क में आप रोमांचकारी स्लाइडस, तरोताजा करने वाले पूल, जीप लाइन, बुल राइडिंग, स्काई -साइकिलिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी आप इस वॉटर पार्क में कर सकते है. यह वॉटर पार्क हर उम्र के लोगो के लिये है. अगर आप फैमिली के साथ मौज – मस्ती करने और छुट्टियां बिताने के लिये अगर एक शांत जगह की तलाश में है तो यह वॉटर पार्क आपके बिल्कुल परफेक्ट जगह है.

एक्वा जंगल पार्क वॉटर स्लाइडस: Aqua Jungle Water Park Slides :-

एक्वा जंगल वॉटर पार्क के अंदर बहुत सारे वॉटर स्लाइडस है. यहाँ का वॉटर स्लाइडस एडवेंचर और रोमांच से भरपुर है जो आपको दिल जीत लेगा. इस वॉटर पार्क में हर उम्र के लोग वॉटर स्पोर्ट का आनंद ले सकते है. यहाँ के साइक्लोन ट्विस्टर की चक्करदार ऊंचाईयाँ और खड़ी ढलान से घुमावदर मोड़ो तक प्रत्येक स्लाइस का एक अनोखा एक्सपीरियंस होने वाला है. जो आपका दिल जीत लेगा. इस वॉटर पार्क में छोटे बच्चों के लिये किड्स स्प्लैश जोन भी है. जिसमे कोमल ढलान और चंचल छीटे है. जो छोट बच्चों को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.

वॉटर स्लाइडस के प्रकार: Type of Water Slides :-

एक्वा जंगल वॉटर पार्क में 6 प्रकार की वॉटर स्लाइडस होती है. हर वॉटर स्लाइडस का आपको एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा. मै आपको बताने वाला हूँ एक्वा जंगल के 6 बेहतरीन वॉटर स्लाइडस के बारे में…

वेव पूल: Wave Pool

Aqua Jungle Water Park

टॉवर स्लाइडस: Tower Slides

Aqua Jungle Water Park & Resort

वॉटर स्लाइडस: Water Slides

Aqua Jungle Water Park & Resort

मैट रेसिंग: Mat Racing

Aqua Jungle Water Park & Resort

रेन डांस: Rain Dance

Aqua Jungle Water Park & Resort

माउंटेन जम्प: Mountain Jump

Aqua Jungle Water Park & Resort

एक्वा जंगल वॉटर पार्क रेस्टोरेंट: Aqua Jungle Water Park Restaurant :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट के अंदर आपको एक खूबसूरत सा रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा. जहाँ पर आप खाने को एन्जॉय कर सकते है. आप वॉटर पार्क में एन्जॉय करने के बाद इस रेस्टोरेंट में आप टेस्टी खाने को एन्जॉय कर सकते है. इस रेस्टोरेंट में आपको हर तरह का फूड देखने को मिल जायेगा जैसे – नॉर्थ इंडिया, सॉउथ इंडियन, चाइनीज, वेग, नॉन वेज और भी बहुत सारे फूड आपको खाने के लिये मिल जायेगा.

रूम्स कॉटजेस: Rooms & cottages :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट के अंदर आपको रुकने के लिये रूम भी मिल जायेगा. यहाँ पर आपको हर तरह का कमरा मिल जायेगा जैसे – नार्मल रूम, स्टैण्डर्ड रूम, एग्जीक्यूटिव रूम, जंगल रूम, कॉटेंज और लग्जरी कॉटेज भी मिल जायेगा. यहाँ पर आपको स्टार्टिंग 1500 रुपये तक कमरा मिल जायेगा. सीजन के अनुसार रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

कांफ्रेंन्स रूम: Conference Room :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट के अंदर आपको कांफ्रेंन्स रूम भी आपको मिल जायेगा. यहाँ का कांफ्रेंन्स रूम बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया है. जहाँ पर आप बैठकर बाते और मीटिंग भी कर सकते है. यहाँ पर आपको हाई स्पीड वाइ-फाई भी मिलता है और भी बहुत सारी व्यवस्था मिलती है.

टिकट प्राइज: Ticket Price :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट में टिकट का प्राइज है. एडल्ट के लिये 400 रुपये और 3 से 4 फीट बच्चों के लिये भी 400 रुपये है. और 3 फीट से नीचे के बच्चों के लिये फ्री है. और यहाँ पर लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध है. लॉकर का टिकट प्राइज है 50 रुपये और वॉटर पार्क में नहाने के लिये कॉस्टयूम का प्राइस 100 रुपये है. जो सिक्योरिटी डिपाजिट के तौर पर जमा किया जाता है. कॉस्टयूम रिटर्न करने के बाद 100 रुपये वापस मिल जाता है.

वॉटर पार्क टाइमिंग: Water Park Timing :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट सोमवार से शनिवार तक खुला रहता है. सीजन के अनुसार संडे को भी खुला रहता है.

टाइमिंग: Timing :-

  • वाटरपार्क टाइमिंग – 11.00 Am – 5.00 Pm तक रहता है.
  • वेव पूल की टाइमिंग – 1.00 PM, 3.00 PM और 4.30 PM रहता है.

कब जाये :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट जाने का सबसे बेस्ट टाइम है फरवरी से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. सर्दी के मौसम को छोड़कर आप साल में कभी भी जा सकते है. अगर आप सर्दी के मौसम में जाते है तो आप इस वॉटर पार्क को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे.

कैसे जाये :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट जाने के लिये आपका नजदीकी स्थान चुनार है. चुनार से एक्वा जंगल वाटर पार्क की दुरी 25 किलोमीटर, वाराणसी से 43 किलोमीटर और मिर्ज़ापुर से 59 किलोमीटर है. आप इन स्थानों से प्राइवेट टैक्सी, शेयरिंग ऑटो रिक्शा और बस से भी जा सकते है.

एक्वा जंगल वाटरपार्क का पता: Aqua Jungle Waterpark Address :

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट का पता है, लतीफपुर, अहरौरा, मिर्ज़ापुर ( उत्तर प्रदेश )

गुगल मैप: https://maps.app.goo.gl/uJ4mQPet3UPgkuRN8

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट की वेबसाइट: Aqua Jungle Water Park Resort Website :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट की वेबसाइट पर जाकर आप इस वॉटर पार्क के बारे में और भी जानकारी ले सकते है. आप इस वेबसाइट पर दिये कॉन्टेक्ट नंबर पर बात करके बुकिंग के लिये इन्क्वारी भी कर सकते है.

वेबसाइट : www.aquajungle.in

कंटेक्ट अस: Contact Us :-

एक्वा जंगल वाटर पार्क रिजॉर्ट के कॉन्टेक्ट नंबर पर बात करके आप बुकिंग से रिलेटेड सारी जानकारी ले सकते है.

  • जनरल इन्क्वारी – 8081026280
  • कॉर्पोरेट बुकिंग इन्क्वारीज – 8765812616 , 9935652952
Read More:

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

एक्वा जंगल वॉटर पार्क के टिकट का प्राइज 400 रुपये है.
एक्वा जंगल वॉटर पार्क का टिकट ऑनलाइन वॉटर पार्क के ऑफिसियल www.aquajungle.in पर जाकर बुक कर सकते है.
एक्वा जंगल वॉटर पार्क का कॉन्टेक्ट नंबर 8765812616 ,9935652952 है.
एक्वा जंगल वॉटर पार्क मिर्ज़ापुर के लतीफपुर,अहरौरा में स्थित है.
एक्वा जंगल वॉटर पार्क खुलने का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.
हाँ एक्वा जंगल वॉटर पार्क में पार्किंग की सुबिधा पर्याप्त मात्रा में है.

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-