Gangtok Ropeway Ride: गंगटोक रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Gangtok Ropeway Ride: गंगटोक रोपवे सिक्किम का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत रोपवे है. गंगटोक रोपवे की सवारी करते समय आपको माउंट कंचनजंगा, गंगटोक शहर और घाटियों का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ गंगटोक रोपवे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…

गंगटोक रोपवे:Gangtok Ropeway :-

Gangtok Ropeway Ride

गंगटोक रोपवे सिक्किम की राजधानी गंगटोक शहर में स्थित है. गंगटोक रोपवे लगभग 1 किलोमीटर लम्बा रोपवे है. यह रोपवे देवराली से नामनांग से ताशीलिंग तक चलती है. ताशीलिंग सबसे ऊंचा रोपवे स्टेशन है. यह रोपवे राइड 15 मिनट की होती है. इस रोपवे का निर्माण 2003 में हुआ था. इसका उद्धघाटन सिक्किम के तत्कालीन मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने किया था. इस रोपवे का निर्माण गंगटोक में पर्यटन का बढ़वा देने के लिये कराया गया था. इस रोपवे के एक केबिन में 24 यात्री राइड कर सकते है. रोपवे राइड करते समय आपको दुनियाँ के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कंचनजंगा, गंगटोक शहर, घाटियों और प्रकृति का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

गंगटोक रोपवे का टिकट प्राइज: Gangtok Ropeway Ticket Price :-

Gangtok Ropeway Ride

गंगटोक रोपवे का टिकट प्राइज 110 रुपये प्रति व्यक्ति है. और 3 साल से 6 साल तक के बच्चों के लिये 70 रुपये है. और 3 साल से कम के बच्चों का फ्री है इनका कोई टिकट नहीं लगता है. अगर आप वीडियो कैमरा लेकर जाते है तो उसका टिकट 100 रुपये लगता है.

गंगटोक रोपवे का समय: Gangtok Ropeway Timings :-

 

गंगटोक रोपवे का समय सुबह 9.30 बजे से शाम को 4.30 बजे तक खुला रहता है. यह रोपवे सप्ताह के सातों दिनों तक खुला रहता है.

गंगटोक रोपवे टिकट की बुकिंग: Gangtok Ropeway Ticket Booking :-

गंगटोक रोपवे टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. ऑनलाइन बुकिंग आप https://www.bookmeriride.com/ इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. ऑफलाइन बुकिंग आप गंगटोक रोपवे के काउंटर से जाकर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते है.

ऑनलाइन बुकिंग लिंक: Online Booking Link :-

https://www.bookmeriride.com/

कब जाये: When to Go :-

Gangtok Ropeway Ride

गंगटोक घूमने जाने का बेस्ट टाइम मार्च से मई तक का महीना और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम. काफ़ी अच्छा रहता है.

कैसे जाये: How to Go :-

गंगटोक रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाइगुड़ी है. स्टेशन से गंगटोक की दुरी लगभग 125 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट बाग़डोगरा एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गंगटोक रोपवे की दुरी लगभग 123 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से गंगटोक रोपवे पहुंच जायेंगे.

गंगटोक रोपवे का पता: Gangtok Ropeway Address :-

गंगटोक रोपवे का पता है – Gangtok Ropeway Vishal Gaon, Gangtok, Sikkim 737102

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-