Khajjiar Travel Guide Mini Switzerland of India: खज्जियार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. खज्जियार को भारत का ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहाँ जाता है. समुन्द्र तल से लगभग 6500 फिट की ऊंचाई पर स्थित है. खज्जियार अपने खूबसूरती के लिये पुरी दुनियाँभर में मशहूर है.
खज्जियार को हिमाचल का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहाँ जाता है. खज्जियार अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, हरी-भरी घाटियाँ, घास के मैदान, घने जंगल, देवदार के पेड़ और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये जाना जाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक खज्जियार एडवेंचर एक्टिविटी और घूमने के लिये आते है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, एडवेंचर प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिये स्वर्ग के समान है. यहाँ पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे- ट्रेकिंग, घुड़सवारी, ज़ोरबिंग, कैंपिंग पैराग्लाइडिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. तो दोस्तों आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ खज्जियार यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी…
खज्जियार में घूमने के स्थान: Places to visit in Khajjiar :-
खज्जियार में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको खज्जियार के खूबसूरत स्थानों के बारे में बताने वाला हूँ…
खज्जियार झील: Khajjiar Lake :-
खज्जियार झील चंबा जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत झील है. यह झील समुन्द्र तल से लगभग 1920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. खज्जियार झील को भारत का मिनी स्वीटजरलैंड भी कहाँ जाता है. यह झील चंबा जिले की सबसे पुरानी और प्राकृतिक झीलों में से एक है. खज्जियार झील चारो ओर घने देवदार और चीड़ के जंगलो से घिरा है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर अपनी छुट्टियाँ और पिकनिक मनाने के लिये आते है. यहाँ पर आप खुले मैदान में घुड़सवारी और ट्रैकिंग भी कर सकते है.
खज्जी नाग मंदिर: Khajji Nag Temple :-
खज्जी नाग मंदिर खज्जियार में स्थित बहुत ही प्राचीन और खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर नागो के देवता खज्जी नाग को समर्पित है. खज्जियार का नाम इसी मंदिर से पड़ा है. यह मंदिर खज्जियार झील के नजदीक स्थित है. इस मंदिर का निर्माण नागवंशी राजाओं ने लगभग 12वीं शताब्दी के आसपास करवाया था. इस मंदिर की नक्काशी हिन्दू और मुस्लिम शैलियों का अनूठा मिश्रण है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस मंदिर को देखने के लिये आते है. खज्जी नाग मंदिर लगभग 800 साल पुराना है. हर साल नाग पंचमी के दिन यहाँ पर विशेष पूजा होती है.
कालाटोप वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी: Kalatop Wildlife Sanctuary :-
कालाटोप वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी खज्जियार में स्थित बहुत ही खूबसूरत वन्य जीव अभ्यारण है. यहाँ पर आपको देखने के लिये बहुत सारे जीव-जंतु और पछियाँ देखने को मिल जायेगे जैसे-काले भालू, हिमालयन ब्लैक मार्टन, भौंकने वाले गोरल, तेंदुए, सीरो, जंगली बिल्लियाँ, हिरण, तीतर, हिमालयन मोनाल, यूरेशियन ज्यू, चेस्टनट बिल्ड थ्रश, ग्रे-हेडेड कैनरी और भी बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है.कालाटोप वाइल्डलाइफ सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक खुला रहता है. मौसम के हिसाब से समय बदलता रहता है.
स्वर्ण देवी मंदिर: Golden Devi Temple :-
स्वर्ण देवी मंदिर खज्जियार का बहुत ही प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है. यह मंदिर अपने सुनहरे गुम्बद, प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. मंदिर के पास आपको एक गोल्फ कोर्स भी देखने को मिल जायेगा जो की बहुत ही खूबसूरत है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर इस मंदिर के दर्शन करने और गोल्फ कोर्स देखने के लिये आते है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची मूर्ति: Tallest Statue in Himachal Pradesh :-
खज्जियार में हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची मूर्ति है. यह प्रतिमा भगवान शिव की है और इस प्रतिमा की ऊंचाई 85 फीट है. यह मूर्ति खज्जियार से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर है. भगवान शिव की प्रतिमा पर कास्य से पॉलिश की गयी है. जो बहुत ही खूबसूरत और चमकता हुआ दिखाई देता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस प्रतिमा को देखने के लिये आते है. सर्दियों के दिनों में भगवान शिव की प्रतिमा बर्फ से ढ़क जाती है.
पंच पांडव वृछ: Pancha Pandava Vriksha :-
पंच पांडव वृछ खज्जियार में स्थित बहुत ही अनोखी जगह है. यह वृछ खज्जियार के नजदीक स्थित घने देवदार के जंगलो के बीच में स्थित है. पंच पांडव वृछ एक पौराणिक वृछ है. इस वृछ की सबसे खास बात यह है की वृछ की जड़ एक है लेकिन इसके पांच अलग-अलग तने निकले हुए है. इसी पांच तनो को पंच पांडव वृछ कहते है. ऐसा माना जाता है की पांडवो ने वनवास के दौरान यहाँ पर विश्राम किया था. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस खूबसूरत पंच पांडव वृछ को देखने के लिये आते है.
खज्जीयार एडवेंचर एक्टिविटी: Khajjiar Adventure Activities :-
खज्जीयार हिमाचल प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. खज्जीयार को मिनी स्विट्जरलैंड कहाँ जाता है. खज्जीयार अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिये बहुत मशहूर है. खज्जीयार में बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी होती है जैसे- पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, घुड़सवारी, ज़ोरबिंग, कैंपिंग और भी बहुत सारी एक्टिविटी होती है. यहाँ के खूबसूरत वादियों में पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी करने का एक अलग ही मज़ा है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक खज्जीयार में एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिये आते है.
खज्जियार घूमने जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Khajjiar :-
खज्जियार घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी बर्फबारी और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.
खज्जियार कैसे पहुंचे: How to reach Khajjiar :-
खज्जियार आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से खज्जियार पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा आना चाहते है तो डलहौजी चंडीगढ़, धर्मशाला, अमृतसर और दिल्ली जैसे शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस लेकर आप आसानी से खज्जियार पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
खज्जियार का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट जंक्शन है. पठानकोट जंक्शन से खज्जियार की दुरी लगभग 95 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से खज्जियार पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
खज्जियार का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा है. गग्गल एयरपोर्ट से खज्जियार की दुरी लगभग 120 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से खज्जियार पहुंच जायेगे.
खज्जियार घूमने का बजट: Budget for Visiting Khajjiar :-
खज्जियार यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है.खज्जियार को पूरा घूमने में लगभग 1 से 2 दिन का समय लगता है. खज्जियार यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 5000 से 10000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट खज्जियार यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.
खज्जियार में कहाँ रुके: Where to Stay in Khajjiar :-
खज्जियार में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
बजट होटल: Budget Hotel :-
खज्जियार में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल देवदार, होटल मिनी स्विस, पारुल गेस्ट हॉउस और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 1500 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-Range Hotels :-
खज्जियार में आपको बहुत सारे मिड-रेंज होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल रॉयल रेजीडेंसी, शाइनिंग स्टार रिसॉर्ट और भी बहुत सारे है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
खज्जियार में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- अंजलि कॉटेज, आमोद रिसोर्ट डलहौज़ी और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
Read More
- Top 10 Places to Visit in Rishikesh, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Amarnath Yatra Kaise Kare 2025: सम्पूर्ण गाइड, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर सेवा, रूट, पैकेज और बजट गाइड :-
- Gangotri Dham Yatra Travel Guide 2025: कैसे जाएं, कहाँ रुकें, खर्च, दर्शन समय और घूमने की जगहें