Mr Beast Biography Net Worth: मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. मिस्टर बीस्ट अपने महगे चैलेजिंग वीडियो, गेमिंग वीडियो के लिये जाने जाते है. मिस्टर बीस्ट के सोशल मीडिया आकउंट पर करोड़ो में फॉलोअर्स है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ मिस्टर बीस्ट के बारे में और भी बहुत कुछ…
मिस्टर बीस्ट: Mr Beast :-
इसे भी पढ़े: JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ :-
मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. मिस्टर बीस्ट का जन्म 7 मई, 1998 को अमेरिका के कंसास राज्य में हुआ था. मिस्टर बीस्ट का असली नाम जिमी डोनाल्डसन है. मिस्टर बीस्ट अपनी महंगी और चैलेजिंग वीडियो के लिये जाने जाते है. इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर करोड़ो में फॉलोअर्स है. मिस्टर बीस्ट अपने वीडियो के जरिये लोगो की मदद भी करते है. इनके चाहने वाले पूरी दुनियाँ भर में है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो पोस्ट करते ही करोड़ो में व्यूज आते है. मिस्टर बीस्ट समाज सेवा में भी बहुत ज़्यादा पैसे डोनेट करते है. मिस्टर बीस्ट का चॉकलेट और बर्गर चेन का बिज़नेस भी है.
मिस्टर बीस्ट की प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Mr Beast’s Early Life and Education :-
मिस्टर बीस्ट अमेरिका के बहुत मशहूर यूट्यूबर है. मिस्टर बीस्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीनविल, नॉर्थ कैरोलिना से पूरी की है. मिस्टर बीस्ट का पढ़ाई में ज़्यादा रूचि नहीं था. मिस्टर बीस्ट ने मात्र 13 साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिये थे. शुरवाती दिनों में मिस्टर बीस्ट बहुत ही सिंपल वीडियो और गेमिंग से रिलेटेड वीडियो बनाया करते थे.
मिस्टर बीस्ट का यूट्यूब करियर: Mr Beast’s YouTube career :-
मिस्टर बीस्ट ने अपना यूट्यूब करियर 2012 में शुरू किया था. मिस्टर बीस्ट ने मात्र 13 साल की उम्र में अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किये थे. शुरुवाती दिनों में मिस्टर बीस्ट को काफ़ी ज़्यादा स्ट्रगल करनी पड़ी थी. फिर भी मिस्टर बीस्ट ने वीडियो बनाना नहीं छोड़ा और लगातार वीडियो बनाते रहे. मिस्टर बीस्ट को पहली सफलता उनके यूट्यूब वीडियो काउंटिंग टू 100,000 से मिली थी. इस वीडियो ने मिस्टर बीस्ट को पूरे दुनियाँ में पहचान दिलाई. इसके बाद मिस्टर बीस्ट का यूट्यूब करियर चल निकला. इसके बाद मिस्टर बीस्ट ने बहुत महंगी-महंगी वीडियो बनाना शुरू किये. मिस्टर बीस्ट अपने इस महंगी वीडियो में बड़े-बड़े चैलेंज, महंगे गिफ्ट्स देना, लोगो की मदद करना, अनोखे गेम चैलेंज और भी बहुत सारे चैलेंजिंग वीडियो बनाते है. इनके वीडियो पर करोड़ो में व्यूज आते है.
मिस्टर बीस्ट का परिवार: Mr Beast Family :-
मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकी यूट्यूबर है जो अपने महंगे और चैलेंजिंग वाले वीडियो के लिये जाने जाते है. तो आइये आज मै आपको मिस्टर बीस्ट के परिवार के बारे में बताने वाला हूँ.
मिस्टर बीस्ट के माता पिता: Mr Beast’s parents :-
मिस्टर बीस्ट के माता पिता के बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. क्यूंकि मिस्टर बीस्ट अपने परिवार के बारे अभी कोई भी जानकरी दी नहीं है. वह अपने परिवार को बहुत गोपनीय रखना पसंद करते है. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब करियर में इनके माता पिता ने इनका बहुत साथ दिया था. मिस्टर बीस्ट की माँ उनके एक वीडियो में नजर भी आ चुकी है.
मिस्टर बीस्ट का भाई: Mr Beast’s brother :-
मिस्टर बीस्ट के भाई का नाम सीजे डोनाल्डसन है. सीजे भी एक यूट्यूबर है इनके यूट्यूब चैनल का नाम MrBro है. सीजे भी अपने भाई के तरह ही यूट्यूब में अपना करियर बनाना शुरू किया. और अपने भाई के तरह ही चैलेजिंग वीडियो बनाना शुरू किये. मिस्टर बीस्ट ने अपने भाई के चैनल को प्रमोट भी किया. सी जे का चैनल मिस्टर बीस्ट के जितना बड़ा नहीं पर सी जे अपने अनोखे कंटेंट से दर्शकों का दिल जीत लेते है. मिस्टर बीस्ट और सीजे ने साथ मिलकर कई सारी वीडियो में काम भी किया है.
मिस्टर बीस्ट की गर्लफ्रेंड: Mr beast’s Girlfriend :-
मिस्टर बीस्ट की गर्लफ्रेंड का नाम मैडी स्पिडेल है. इनकी गर्लफ्रेंड भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं. मिस्टर बीस्ट और मैडी स्पिडेल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है. मिस्टर बीस्ट के कई वीडियो में उनकी गर्लफ्रेंड मैडी स्पिडेल भी हिस्सा लेती है. मैडी और मिस्टर बीस्ट का रिश्ता बहुत मजबूत और स्थिर माना जाता है. दोनों एक साथ मिलकर बहुत सारे चैलेंजिंग वीडियो भी बनाते है.
मिस्टर बीस्ट के दोस्त: Mr beast’s Friends :-
मिस्टर बीस्ट के अच्छे दोस्त है. जो इनके वीडियो में हमेशा नजर आते है. मिस्टर बीस्ट अपने दोस्तों को अपने परिवार के तरह मानते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ मिस्टर बीस्ट के बहुत ही करीबी दोस्त के बारे में..
क्रिस टायसन: Chris Tyson :-
क्रिस टायसन मिस्टर बीस्ट के बहुत ही करीबी दोस्तों में से एक है. क्रिस टायसन मिस्टर बीस्ट के लगभग हर एक वीडियो में नजर आते है. और क्रिस टायसन मिस्टर बीस्ट के हर एक वीडियो बनाने में बहुत ज़्यादा सपोर्ट करते है.
कार्ल जैकब्स: Carl Jacobs :-
कार्ल जैकब्स भी मिस्टर बीस्ट के बहुत ही अच्छे दोस्त है. इन्होने ने भी मिस्टर बीस्ट के वीडियो में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कार्ल जैकब्स अपने हसमुख और अनोखे अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लेते है.
चैंडलर हाल्स्टन: Chandler Halston :-
चैंडलर हाल्स्टन मिस्टर बीस्ट टीम के हिस्सा है. मिस्टर बीस्ट टीम का हिस्सा बनने से पहले वो मिस्टर बीस्ट के बहुत ही अच्छे दोस्त थे. चैंडलर हाल्स्टन मिस्टर बीस्ट के वीडियो का बहुत ही खास चेहरा है. चैंडलर अपनेखास अंदाज़ के लिये जाने जाते है.
मिस्टर बीस्ट सोशल मीडिया: Mr Beast Social Media :-
मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. मिस्टर बीस्ट के सोशल मीडिया आकउंट पर करोड़ो में फॉलोअर्स है. आज मै आपको बताने वाला हूँ मिस्टर बीस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में..
यूट्यूब: Youtube :-
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल का नाम MrBeast है. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर लगभग 325 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. मिस्टर बीस्ट अपने यूट्यूब चैनल पर चैलेंजिंग वीडियो को पोस्ट करते है. मिस्टर बीस्ट के वीडियो पोस्ट करते ही 100 मिलियन से ज़्यादा का व्यूज आता है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. और इनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
यूट्यूब चैनल लिंक- https://youtube.com/@mrbeast?si=O_dTPO_VBa_9rss5
इंस्टाग्राम: Instagram :-
मिस्टर बीस्ट के इंस्टग्राम पेज का नाम mrbeast है. मिस्टर बीस्ट के इस इंस्टग्राम पेज पर लगभग 60.9 मिलियन से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. मिस्टर बीस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चैलेंजिंग वीडियो की रील्स पोस्ट करते रहते है. रील्स पोस्ट करते ही लाखों करोड़ो में व्यूज आते है. फैंस इनके रील्स का बेसब्री से इंतजार करते है.
इंस्टाग्राम पेज लिंक- https://www.instagram.com/mrbeast?igsh=MWNuNWR3MDVmOWhnYQ==
फेसबुक: Facebook :-
मिस्टर बीस्ट के फेसबुक पेज का नाम MrBeast है. मिस्टर बीस्ट के इस फेसबुक पेज पर लगभग 2.4 करोड़ से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. मिस्टर बीस्ट के फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट करते ही लाखों करोड़ो में व्यूज आते है. फैंस इनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते है.
फेसबुक पेज लिंक- https://www.facebook.com/MrBeast6000
मिस्टर बीस्ट कार कलेक्शन: Mr Beast Car Collection :-
मिस्टर बीस्ट सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है मिस्टर बीस्ट अपने लक्जरी लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है. मिस्टर बीस्ट हमेशा अपने वीडियो में अपनी लक्जरी कारो को दिखाते है. मिस्टर बीस्ट के पास बहुत सारी लक्जरी कार है. आज मै आपको मिस्टर बीस्ट के कार कलेक्शन के बारे में बताने वाला हूँ…
- बीएमडब्लू आई 8: BMW i8
- लैम्बॉर्गिनी हुराकान: Lamborghini Huracan
- निसान जीटी-आर: Nissan GT-R
- फोर्ड मस्टैंग: Ford Mustang
- फेरारी: Ferrari
- लेम्बोर्गिनी गैलार्डो: Lamborghini Gallardo
मिस्टर बीस्ट नेट वर्थ: Mr Beast Net Worth :-
मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकी यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. मिस्टर बीस्ट अपने लक्जरी लाइफस्टाइल के लिये भी जाने जाते है. मिस्टर बीस्ट का नेट वर्थ लगभग 500 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का है. मिस्टर बीस्ट का सबसे ज़्यादा कमाई यूट्यूब, सोशल मीडिया और ब्रांड एडवटाइजिंग से होती है. मिस्टर बीस्ट 2022 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब क्रिएटर के लिये फोर्ब्स की लिस्ट में जगह दिया गया था. इसके अलावा मिस्टर बीस्ट का बिज़नेस भी है. इन्होंने अपनी चॉकलेट कम्पनी Feastables और बर्गर चेन MrBeast Burger की भी शुरुआत की है. जिससे इनका करोड़ो में कमाई होती है.
मिस्टर बीस्ट को मिले पुरस्कार: Mr Beast Received Awards :-
- मिस्टर बीस्ट को स्ट्रीमी अवॉर्ड्स में तीन बार क्रिएटर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार मिस्टर बीस्ट को 2020, 2021 और 2022 में मिला था.
- मिस्टर बीस्ट को निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स दो बार पसंदीदा पुरुष निर्माता का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार 2022 और 2023 में मिला था.
Read More
- Miss India 2024 Nikita Porwal Biography करियर, मॉडलिंग, शौक, इंस्टाग्राम, फिल्मे, और भी जाने बहुत कुछ :-
- Liam Payne Biography Music Career वन डायरेक्शन बैंड, सुपरहिट एल्बम, सोलो करियर, कुल संपत्ति, पुरस्कार, पूर्व प्रेमिका, बेटा, कार कलेक्शन, मृत्यु, और भी जाने बहुत कुछ :-
- बाबा सिद्दीकी बायोग्राफी, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, जाने और भी बहुत कुछ…