Inner Line Permit State in India: हमारे भारत देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्रशासित राज्य है. कुछ राज्य ऐसे है जहाँ पर हमे जाने के लिये Permit लेनी होती है. तो आइये आज मै आपको बताता भारत के उन राज्यों के बारे में जहाँ पर जाने के लिये हमे लेना होता है Inner Line Permit..
Arunachal Pradesh:अरुणाचल प्रदेश :-
अरुणाचल प्रदेश भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है. अरुणाचल का अर्थ होता है ‘उगते सूर्य का पर्वत ‘ अरुणाचल प्रदेश में सबसे पहले सूर्योदय होता है. अरुणाचल प्रदेश अपने खूबसूरत वादियाँ, झरने, मोनेस्ट्री, वाइल्ड लाइफ और अपनी संस्कृति के लिये पूरी दुनियाँ में सबसे ज़्यादा फेमस है. अरुणाचल प्रदेश जाने के लिये आपको Inner Line Permit लेनी होती है. बिना परमिट के आप अरुणाचल प्रदेश नहीं जा सकते है.
Manipur:मणिपुर :-
मणिपुर भारत के पूर्वोत्तर में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. मणिपुर की राजधानी इम्फाल है. मणिपुर को भारत का स्विट्ज़रलैंड कहाँ जाता है. मणिपुर अपने प्राकृतिक वतावरण, कल्चर, मंदिरो, भाला नृत्य और पहनावा के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. मणिपुर जाने के लिये आपको Inner Line Permit लेनी होती है. बिना परमिट के आप मणिपुर नहीं जा सकते है. मणिपुर का भाला नृत्य, मणिपुरी कुश्ती और तलवार बाजी देखने के लिये पर्यटक बहुत दूर दूर से आते है.
Nagaland:नागालैंड :-
नागालैंड भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. नागालैंड की राजधानी कोहिमा है. नागालैंड अपने प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति के लिये पूरी दुनियाँ में सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. नागालैंड में आज भी आपको आदिवासी जनजाति देखने को मिल जायेगी. नागालैंड में जाने के लिये आपको इनर लाइन परमिट लेनी होती है. नागालैंड के कोहिमा, दीमापुर, मोकोकचुंग और किफिरे इन जगहों पर घूमने के लिये आपको परमिट की जरूरत पड़ेगी.
Lakshadweep:लक्षद्वीप :-
लक्षद्वीप भारत का बहुत ही खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश है. लक्षद्वीप अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पूरी दुनियाँ में फेमस है. लक्षद्वीप जाने के लिये आपको Inner Line Permit लेनी पड़ती है. बिना परमिट के आप लक्षद्वीप नहीं जा सकते है. लक्षद्वीप 32 द्वीपों का समूह है. इनमे से सिर्फ 11 द्वीप पर लोग रहते है. लक्षद्वीप में आप सिर्फ 6 द्वीप को घूम सकते है. और लक्षद्वीप में एक भी कुत्ते नहीं पाये जाते है.
Mizoram:मिजोरम :-
मिजोरम भारत के उत्तर- पूर्व में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. मिजोरम की राजधानी आइजोल है. मिजोरम अपने प्राकृतिक झील, खूबसूरत वन, धार्मिक और संस्कृति के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. मिजोरम जाने के लिये आपको इनर लाइन परमिट लेनी पड़ती है. बिना परमिट के आप मिजोरम नहीं जा सकते है. मिजोरम में भारत के सभी राज्यों से सबसे ज़्यादा आदिवासी रहते है. मिजोरम में 95% आबादी आदिवासियों की है.
Sikkim:सिक्किम :-
सिक्किम भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित बहुत ही खूबसूरत पर्वतीय राज्य है. सिक्किम अपने खूबसूरत पहाड़, नेचुरल ब्यूटी, झील, मठ, मोनेस्ट्री और अपने कल्चर के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. सिक्किम के कुछ जगहों पर घूमने के लिये Inner Line Permit की जरुरत पड़ती है. अगर आप नॉर्थ सिक्किम घूमने जा रहे है. जैसे नाथूला पास, युमथांग वैली, गोईचाला ट्रैक, त्सोमो झील, लाचुंग और लाचेन तो इसके लिये आपको इनर लाइन परमिट लेनी पड़ेगी.
Leh ladakh:लेह लद्दाख :-
लेह लद्दाख भारत का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. लेह लद्दाख अपने खूबसूरत घाटियाँ, पहाड़, झील और मठ के लिये पूरी दुनियाँ में फेमस है. वैसे लेह लद्दाख घूमने के लिये परमिट की जरुरत नहीं पड़ती है. लेकिन लेह लद्दाख का कुछ एरिया है जहाँ पर हमे परमिट की जरूरी पड़ती है. अगर आप लद्दाख के त्सो झील, नुब्रा घाटी, त्सो मेमोरी और पैगोंग इन जगहों पर जा रहे है. तो आपको इनर लाइन परमिट लेना पड़ेगा.