Rashtrapati Bhavan kaise Ghume: भारत के राष्ट्रपति भवन को अंदर से देखने के लिये बहुत सारे लोगो की इच्छा होती है. राष्ट्रपति भवन के अंदर देखने के लिये बहुत सारी खूबसूरत चीजें है. जिसे आप देख सकते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ भारत के राष्ट्रपति भवन को आप कैसे घूम सकते है.
राष्ट्रपति भवन के अंदर क्या क्या घूम सकते है: What can be seen inside Rashtrapati Bhavan :-
राष्ट्रपति भवन के अंदर तीन भाग होते है जहाँ पर आम आदमी जाकर घूम सकता है. पहले भाग में राष्ट्रपति भवन का सर्किट आता है. जहाँ पर आप अशोका हॉल, ईमारत, दरबार हॉल, लाइब्रेरी और बहुत सारी चीजें है जिसे आप घूम सकते है. और राष्ट्रपति भवन के दूसरे भाग में संग्रहालय आता है. और राष्ट्रपति भवन के तीसरे भाग में मुगल बाग आता है. जहाँ पर आपको बहुत सारे खूबसूरत पेड़ पौधे देखने को मिलेगा.
राष्ट्रपति भवन घूमने की टिकट बुकिंग: Ticket Booking to Visit Rashtrapati Bhavan :-
राष्ट्रपति भवन घूमने की टिकट बुकिंग ऑफलाइन नहीं होती है. इसके लिये आपको ऑनलाइन बुक करना पड़ेगा. ऑनलाइन बुकिंग आप राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक वेबसाइट https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर जाकर आप राष्ट्रपति भवन घूमने की टिकट बुकिंग कर सकते है. टिकट की बुकिंग तीन स्लॉट में होती है. टिकट की बुकिंग किसी भी स्लॉट में एक समय पर 25 लोग कर सकते है.
वेबसाइट लिंक: Website Link :-
https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx
राष्ट्रपति भवन घूमने का समय: Rashtrapati Bhavan Visiting Time :-
राष्ट्रपति भवन आम लोगो को घूमने के लिये सप्ताह में सिर्फ दो दिन खुला रहता है. सप्ताह के शनिवार और रविवार को खुला रहता है.
समय: Time :-
राष्ट्रपति भवन घूमने का तीन स्लॉट होता है.
- पहला स्लॉट सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक रहता है.
- दूसरा स्लॉट दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक रहता है.
- तीसरा स्लॉट 2.30 बजे से 3.30 बजे तक रहता है.
राष्ट्रपति भवन का टिकट प्राइज: Rashtrapati Bhavan Ticket Price :-
राष्ट्रपति भवन घूमने का टिकट प्राइज 50 रुपये प्रति व्यक्ति है. यह टिकट आप ऑनलाइन राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है.
राष्ट्रपति भवन घूमने कब जाये: When to visit Rashtrapati Bhavan :-
राष्ट्रपति भवन घूमने आप साल में कभी भी जा सकते है. पूरे साल दिल्ली का मौसम अच्छा रहता है. पूरे सालभर पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते रहते है.
राष्ट्रपति भवन कैसे जाये: How to reach Rashtrapati Bhavan :-
राष्ट्रपति भवन का नजदीकी रेलवे स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है. दिल्ली रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति भवन की दुरी लगभग 6.5 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति भवन की दुरी लगभग 13 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब या मेट्रो लेकर आसानी से राष्ट्रपति भवन पहुंच जायेंगे.
Read More
- Gangtok Ropeway Ride: गंगटोक रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Best Beautiful Ropeway Ride in india: भारत के 7 मशहूर रोपवे राइड, जहाँ से दिखता है प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Sri Lanka Beach Destinations: श्री लंका के 5 खूबसूरत बीच जो अपनी खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये है पूरी दुनियाँ में मशहूर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-