Best Solo Travel Destinations In India: अकेले यात्रा करना एक रोमांचक और आत्म-खोज का अनुभव हो सकता है। भारत में कई ऐसी खूबसूरत और सुरक्षित जगहें हैं, जहां सोलो ट्रैवलर्स बिना किसी चिंता के घूम सकते हैं। इस गाइड में हम आपको 5 बेहतरीन डेस्टिनेशन और जरूरी ट्रैवल टिप्स बताएंगे, जो आपकी यात्रा को आसान और यादगार बनाएंगे!
ऋषिकेश: Rishikesh :-
इसे भी पढ़े: Adventure Destinations India: एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें, जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए
ऋषिकेश उत्तराखंड में स्थित बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थान है. ऋषिकेश को योग नगरी कहाँ जाता है. ऋषिकेश अपने अध्यात्म, योग, संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये सबसे ज़्यादा मशहूर है. यह स्थान सोलो ट्रैवल करने वाले के लिये सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक है. ऋषिकेश में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. यहाँ पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी जैसे- रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ट्रैकिंग, कायकिंग, कैनोइंग, कैंपिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. यहाँ की एडवेंचर एक्टिविटी सोलो ट्रैवलर्स को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.
ऋषिकेश घूमने जाने का बेस्ट टाइम: Best time to visit Rishikesh :-
ऋषिकेश घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.
ऋषिकेश कैसे जाये: How to Reach Rishikesh :-
ऋषिकेश का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से ऋषिकेश की दुरी लगभग 21 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट और स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से ऋषिकेश पहुंच सकते है.
ऋषिकेश घूमने का कुल खर्चा: Total cost of visiting Rishikesh :-
ऋषिकेश को आप 2 से 3 दिन में आराम से पूरा घूम सकते है. ऋषिकेश घूमने में आपका कुल खर्चा 2 से 3 दिन का लगभग 3000 से 6000 रुपये तक आयेगा. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो फिर और भी ज़्यादा पैसे लगेगे.
गोवा: Goa :-
गोवा भारत का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, एडवेंचर एक्टिविटी, नाईट लाइफ और पार्टियों के लिये सबसे ज़्यादा मशहूर है. सोलो ट्रैवलर्स को यहाँ के खूबसूरत समुन्द्र तट, नाईट लाइफ, एडवेंचर एक्टिविटी और यहाँ के लोकल मार्केट बहुत ज़्यादा पसंद आता है. गोवा में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी जैसे- स्कूबा डायबिंग, केयाकिंग, काइट सर्फिंग, हॉट एयर बैलून, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, बोट राइडिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी होती है. इसके अलावा यहाँ पर घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
गोवा घूमने जाने का बेस्ट टाइम: Best Time To Visit Goa :-
गोवा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफी ठंडा और सुवाहना होता है.
गोवा कैसे जाये: How To Reach Goa :-
गोवा जाने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मडगांव और वास्को-द-गामा रेलवे स्टेशन है. इस दोनों स्टेशन से आप टैक्सी लेकर आराम से गोवा पहुंच सकते है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट डाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.
गोवा घूमने का कुल खर्चा: Total Cost of Visiting Goa :-
गोवा को आप 4 से 5 दिन में आराम से पूरा घूम सकते है. गोवा घूमने में आपका कुल खर्चा 3 से 4 दिन का लगभग 8000 से 14000 रुपये तक आयेगा. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो फिर और भी ज़्यादा पैसे लगेगे.
ऊटी: Ooty :-
ऊटी तमिलनाडु में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन नीलगिरी की पहाड़ियों पर स्थित है. ऊटी को पहाड़ो की रानी भी कहाँ जाता है. ऊटी अपने खूबसूरत चाय के बागानों, प्राकृतिक सुंदरता, हरी-भरी घाटियाँ, शांत वातावरण और खूबसूरत झीलों के लिये मशहूर है. इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने विकसित किया था. सोलो ट्रेवलर्स को यहाँ की खूबसूरत चाय के बागान, हरी भरी घाटियाँ और एडवेंचर एक्टिविटी बहुत ज़्यादा पसंद आता है. यहाँ पर घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत है. यहाँ पर आप बोटिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग भी कर सकते है.
ऊटी घूमने जाने का बेस्ट टाइम: Best Time To Visit Ooty :-
ऊटी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.
ऊटी कैसे जाये: How To Reach Ooty :-
ऊटी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से उटी की दुरी लगभग 40 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से ऊटी की दुरी लगभग 88 किलोमीटर है.
ऊटी घूमने का कुल खर्चा: Total Cost of Visiting Ooty :-
ऊटी को आप 2 से 3 दिन में आराम से पूरा घूम सकते है. ऊटी घूमने में आपका कुल खर्चा 2 से 3 दिन का लगभग 5000 से 8000 रुपये तक आयेगा. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो फिर और भी ज़्यादा पैसे लगेगे.
वाराणसी: Varansi :-
वाराणसी उत्तर प्रदेश में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है और दुनियाँ के सबसे पुराने स्थानों में से एक है. वाराणसी अपने आध्यात्मिकता, संस्कृति, गंगा आरती और खूबसूरत घाटों के लिये पुरी दुनियाँ भर में मशहूर है. सोलो यात्रा करने वाले पर्यटको को यहाँ की आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है. यहाँ पर घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, हरिशचंद्र घाट, सारनाथ, भारत माता मंदिर और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. यहाँ की दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.
वाराणसी घूमने जाने का बेस्ट टाइम: Best time to visit Varanasi :-
वाराणसी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.
वाराणसी कैसे जाये: How To Reach Varanasi :-
वाराणसी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन, बनारस रेलवे स्टेशन और पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन है. और नजदीकी एयरपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से वाराणसी की दुरी लगभग 25 किलोमीटर है.
वाराणसी घूमने का कुल खर्चा: Total Cost of Visiting Varanasi :-
वाराणसी को पूरा घूमने में आपको 2 से 3 दिन का समय लगेगा. वाराणसी घूमने में आपका कुल खर्चा 2 से 3 दिन में लगभग 4000 से 7000 रुपये तक आयेगा.
जयपुर: Jaipur :-
जयपुर राजस्थान की राजधानी है. जयपुर को गुलाबी नगर कहाँ जाता है. जयपुर अपने ऐतिहासिक किले, भव्य महल, पैलेस, संस्कृति और खूबसूरत बाजारों के लिये सबसे ज़्यादा मशहूर है. सोलो ट्रेवलर्स को यहाँ की ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, संस्कृति, लोकल फूड और यहाँ के खूबसूरत मार्केट बहुत ज़्यादा पसंद आता है. जयपुर में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- हवामहल, जल महल, सिटी पैलेस, आमेर किला, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ फ़ोर्ट, बिरला मंदिर, जयगढ़ फ़ोर्ट और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. जयपुर यूनेस्को के विश्व धरोहर में भी शामिल है.
जयपुर घूमने जाने का बेस्ट टाइम: Best Time To Visit Jaipur :-
जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.
जयपुर कैसे जाये: How To Reach Jaipur :-
जयपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन है. और नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आराम से जयपुर में कही भी जा सकते है.
जयपुर घूमने का कुल खर्चा: Total Cost of Visiting Jaipur :-
जयपुर को आप 2 से 3 दिन में आराम से पूरा घूम सकते है. जयपुर घूमने में आपका कुल खर्चा 2 से 3 दिन का लगभग 5000 से 9000 रुपये तक आयेगा.
Read More
- Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Darjeeling Ropeway Ride kaise kare: दार्जिलिंग रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Sri Lanka Beach Destinations: श्री लंका के 5 खूबसूरत बीच जो अपनी खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये है पूरी दुनियाँ में मशहूर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-