Low Budget Tourist Places of India: कम पैसो में घूमे भारत के ये 8 खूबसूरत स्थान कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :- :-

Low Budget Tourist Places of India: अगर आप भी भारत के खूबसूरत स्थान को घूमना चाहते है. और आपके पास पैसे कम है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ. भारत के 8 खूबसूरत स्थानो के बारे में जिसे आप कम पैसो में घूमने का प्लान कर सकते हैं…

Rishikesh: ऋषिकेश :-

Low Budget Tourist Places of India

 

 
ये भी पढ़े: बिहार के प्रसिद्ध वन देवी मंदिर, जिनका महाभारत काल में पांडवो ने खुद की थी स्थापना, कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी

 

ऋषिकेश उत्तराखंड का बहुत ही आध्यात्मिक और खूबसूरत स्थान है. ऋषिकेश को योग नगरी कहाँ जाता है. हर साल भारी मात्रा में विदेशी यहाँ पर आते है. ऋषिकेश में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. राम झूला, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, बीटल्स आश्रम, जानकी सेतु, गंगा आरती और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप के पास कम बजट है तो ऋषिकेश घूमने का प्लान कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

ऋषिकेश घूमने का सबसे बेस्ट टाइम है फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Haridwar: हरिद्वार :-

Low Budget Tourist Places of India

हरिद्वार उत्तराखंड का बहुत ही पवित्र और खूबसूरत स्थान है. हरिद्वार में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. हर की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, रोपवे, भारत माता मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, हर की पौड़ी पर शाम की गंगा आरती और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. आप कम पैसो में हरिद्वार घूमने का प्लान कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Agra: आगरा :-

Low Budget Tourist Places of India

आगरा उत्तर प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. आगरा ताजमहल के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. ताजमहल दुनियाँ का आठवां अजूबा है. आगरा में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मकबरा और भी बहुत सारे स्थान है. जिसे आप घूम सकते है. अगर आप कम पैसो में घूमना चाहते है तो आप आगरा घूमने का प्लान कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

आगरा घूमने का सबसे अच्छा टाइम अप्रैल से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन आप पूरे साल में कभी भी आगरा घूमने जा सकते हैं.

Mathura: मथुरा :-

Low Budget Tourist Places of India

मथुरा उत्तर प्रदेश का बहुत ही धार्मिक और खूबसूरत स्थान है. मथुरा को श्री कृष्ण की नगरी कहा जाता है. मथुरा में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है श्री कृष्ण जन्मभूमि, श्री द्वारकाधीश मंदिर, विश्राम घाट, मथुरा म्यूजियम, पोतरा कुंड, कंस किला और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप कम पैसो में घूमना चाहते है तो मथुरा जाने का प्लान कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

मथुरा में तो वैसे आप पूरे साल घूमने के लिये जा सकते हैं. लेकिन नवंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Varanasi: वाराणसी :-

Low Budget Tourist Places of India

 

वाराणसी उत्तर प्रदेश का बहुत ही धार्मिक और प्राचीन शहर है. वाराणसी अपने मंदिरो और घाटों के लिये सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. वाराणसी में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, अस्सी घाट, हरिशचंद्र घाट, दशाश्वमेध घाट, गंगा आरती और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप के पास कम पैसे है तो वाराणसी घूमने का प्लान कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

वाराणसी घूमने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन आप मानसून के समय को छोड़कर पूरे साल में कभी भी घूमने जा सकते है.

Amritsar: अमृतसर :-

Low Budget Tourist Places of India

अमृतसर पंजाब का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. अमृतसर में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग हत्याकांड, गोबिंदगढ़ किला, महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम और भी बहुत सारे स्थान है. अगर आप कम पैसो में घूमने का प्लान कर रहे है. तो आप अमृतसर जा सकते है.

बेस्ट टाइम :-

अमृतसर घूमने के लिये आप पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं. लेकिन नवंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Nainital: नैनीताल :-

Low Budget Tourist Places of India

नैनीताल उत्तराखंड का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. नैनीताल नैनी झील के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. नैनीताल घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. नैनी झील, इको केव गार्डन, मॉल रोड, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप कम बजट में हिल स्टेशन की सैर करना चाहते है तो आप नैनीताल जा सकते है.

बेस्ट टाइम :-

नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और अक्टूबर से फ़रवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Khajuraho: खजुराहो :-

Low Budget Tourist Places of India

खजुराहो मध्य प्रदेश में स्थित बहुत ही ऐतिहासिक और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. खजुराहो अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरो के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. खजुराहो में घूमने के लिए बहुत सारा स्थान है.कंदरिया महादेव मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल पार्क, पांडव गुफाएं, आदिनाथ मंदिर और भी बहुत सारे खूबसूरत मंदिर है. अगर आप कम पैसो में घूमना चाहते है तो आप खजुराहो जाने का प्लान कर सकते हैं.

बेस्ट टाइम :-

खजुराहो आप साल में कभी भी घूमने जा सकते हैं. लेकिन अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है

Read More:

    Leave a comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now
    न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-